National Cinema Day: देश में 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाए जाने का ऐलान किया गया था, जिसके तहत किसी भी थिएटर में लोगों को सिर्फ 75 रुपए में मूवी की टिकट मिल रही थी लेकिन बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्लॉकबास्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की सफलता को देखते हुए इस फैसले को थोड़ा और टाल दिया गया है. अब 16 सितंबर की जगह 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. बता दें कि देशभर के सिनेमाहॉल इस 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाए जाने का ऐलान किया था, जहां कोरोना वायरस के बाद दोबारा से थियेटर खुलने के बाद सिनेमाघर दर्शकों को थैंक्यू बोलने के लिए खास ऑफर दे रहे थे. लेकिन अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर की बजाय 23 सितंबर को मनाया जाएगा. 

नेशनल सिनेमा डे की तारीख क्यों बढ़ी आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है और बताया कि कई स्टेक होल्डर्स की रिक्वेस्ट को ध्यान में रखते हुए नेशनल सिनेमा डे को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स चेन इसमें हिस्सा लें, इसको लेकर भी चीजें तय की गई हैं. 

बता दें कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद देश की सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है. थिएटर्स के मालिक अपने शेयर को बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने नेशनल सिनेमा डे की तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की है. 

75 रुपए में मूवी देखने का ऑफर क्या था

देश भर के बड़े मल्टीप्लेक्स ग्रुप्स ने इस 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने का ऐलान किया था. इसका उद्देश्य दर्शकों को थैंक्यू बोलना था. दरअसल कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया था. जिसका इन थियेटर के मालिकों पर बहुत बुरा असर पड़ा. इसके बाद 16 सितंबर 2021 को दोबारा से सिनेमाघरों को खोला गया, जिससे इन थियेटर के मालिकों को काफी राहत मिली. इसी को सेलिब्रेट करते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) 16 सितंबर को National Cinema Day मना रही थी. 

कैसे बुक करें टिकट

इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के लिए आपको नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर जाना होगा. यहीं पर आपको 75 रुपये में फिल्म का टिकट मिलेगा. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपको फिल्म के टिकट के ऊपर टैक्स भी देना होगा.

नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर PVR, INOX, Cinépolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asian, Mukta A2, Movietime, Wave, M2K, Delite समेत 4000 से अधिक मल्टीप्लेक्स और थिएटर में दर्शकों को 75 रुपये में फिल्म देखने का मजा मिलने वाला है.