Ravindra Mahajani Death: मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर रविंद्र महाजनी का निधन हो गया है. 77 साल के महाजनी का शव पुणे के तालेगांव स्थित एक किराए के मकान से मिला है. पुलिस के मुताबिक उनका निधन तीन दिन पहले ही हो गया था. जब अपार्टमेंट में से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की. पुलिस की टीम तुरंत ही फ्लैट पर पहुंची और उन्हें एक्टर का शव मिला. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

Ravindra Mahajani Death: पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने रविंद्र भजानी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रविंद्र महाजनी का फ्लैट अंदर से बंद था. पुलिस गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई. रविंद्र महाजनी ने मराठी फिल्में मुंबई चा फौजदार, गूंज, कालात नकालात. इसके अलावा वह आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत (2019) में भी नजर आए थे. 70 के दशक में उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया था. उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना भी कहा जाता था. साल 1975 में आई वी.शांताराम की मराठी फिल्म 'झुंज' से डेब्यू किया था. 

Ravindra Mahajani Death: सात हिंदुस्तानी से किया था डेब्यू

एक्टिंग के अलावा रविंद्र महाजनी ने फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं. साल 1997 में आई फिल्म 'सत्ते पिश किनी' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. वह कलर्स चैनल के शो तेरे इश्क में घायल में नजर आए थे. रविंद्र महाजनी ने साल 1969 में अमिताभ बच्चन की फिल्म सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. रविंद्र महाजनी के निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रविंद्र महाजनी टीवी सीरियल इमली के एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता हैं. गश्मीर इमली के अलावा तेरे इश्क में घायल, झलक दिखलाजा सीजन 10 जैसे सीरियल में भी काम कर चुके हैं.