Manoj Bajpayee Movie Sirf Ek Banda Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है Zee 5 पर 23 मई को  रिलीज हो चुकी है. रिलीज होने के बाद से ही इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक हफ्ते बाद फिल्म ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है और ये ग्लोबली नंबर वन ट्रेंड कर रही है. फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील का किरदार निभा रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोर्ट रूम ड्रामा सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म में विपिन सिन्हा, अदरिजा सिन्हा, कौस्तव सिन्हा अहम रोल में है.

बेहद कम समय में हासिल किया मुकाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, 'मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक ही बंदा' ने एक नया मुकाम हासिल किया है. फिल्म ग्लोबली नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को काफी पॉपुलेरिटी मिल रही है. अच्छी वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी के कारण भी मनोज बाजपेयी की ये फिल्म एक मील का पत्थर साबित हुई है.' सिर्फ एक बंदा को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इसे दीपक किंगरानी ने लिखा है. फिल्म का फर्स्ट लुक नौ अक्टूबर 2022 को जारी हुआ था. 

मनोज बाजपेयी ने आरोपों पर कही थी ये बात

मनोज बाजपेयी एडवोकेट पी.सी.सोलंकी का किरदार निभाया है. अभिनेता का किरदार नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रभावशाली बाबा के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म पर मनोज बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह मामला पहले से ही सार्वजनिक पटल पर है और इस संबंध में फैसला आ चुका है. हमें उन सभी घटनाओं को लेकर ईमानदार रहना होगा जो घटित हुई हैं. हमारी फिल्म में भी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने पीड़िता को कैसे दर्शाया है.’’  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘हम उस लड़की के प्रति बहुत संवेदनशील रहे जिसने बड़े लोगों से लड़ने का साहस जुटाया. पांच साल तक गवाही और सबूत दिए और अपमान और जान के जोखिम के डर के बिना अपना पक्ष रखा. हम न केवल किरदार के प्रति बल्कि उस किरदार की भूमिका निभाने वाली कलाकार के प्रति भी संवेदनशील रहे. फिल्म में पीड़िता का किरदार निभाने वाली कलाकार खुद 15-16 साल की है और उसने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.'