Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार 20 मई को होगा. इस चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान होगा. इसमें मुंबई की मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण शामिल है. मुंबई में वोटिंग से पहले बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने नागरिकों से वोट डालने की अपील की है. सलमान खान और शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर मतदान की अपील की है. 

Lok Sabha Elections 2024: शाहरुख खान ने लिखा- 'देश के हितों का ध्यान रखते हुए करें मतदान'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में अपने प्रशंसकों और समर्थकों से भारतीय होने के नाते कर्तव्य निभाने की अपील की. ​​ उन्होंने शनिवार को लिखा,‘जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. आइए हम भारतीय होने के नाते अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें. आगे बढ़ें और अपने मतदान के अधिकार को बढ़ावा दें.’    

Lok Sabha Elections 2024: सलमान खान ने लिखा 'चाहे कुछ भी हो, वोट देनें जरूर जाएं'

सलमान खान ने भी इससे पहले देश के लोगों से वोट डालने की अपील की है. सलमान ने शुक्रवार को ‘X’ पर लिखा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं साल के 365 दिन व्यायाम करता हूं और अब चाहे कुछ भी हो मैं 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं. इसलिए जो करना चाहते हैं करें, लेकिन वोट देने जाएं और अपनी भारत माता को परेशान ना करें.भारत माता की जय.’ मुंबई के अलावा महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे में मतदान होंगे. 

लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच सीट, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण कुल 695 कैंडिडेट्स मैदान में होंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होंगे.