Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म ने वीकेंड में पकड़ी रफ्तार, रक्षा बंधन ने भी कमा लिए इतने करोड़
Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने रविवार को 10 करोड़ का बिजनेस किया. आइए जानते हैं अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का क्या हाल रहा इस वीकेंड.
Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापस आए आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए वैसा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला जितना प्यार आमतौर पर उन्हें मिलता है. हालांकि फिर भी फिल्म ने एक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रफ्तार को बनाए रखा है. रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को फिल्म ने एक बार फिर से करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं आनंद एल राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' भी लगातार सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने के लिए कोशिश कर रही है. रक्षा बंधन ने भी रिलीज के चौथे दिन करीब 7 करोड़ की कमाई कर ली है.
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को भारी विरोध और बॉयकॉट का भी सामना करना पड़ा, जिसके चलते भी फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर देखने को मिला. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 37.96 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने की वजह से इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.
सितारों से भरी है आमिर की लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने अहम किरदार निभाया है. साउथ सिनेमा के चहेते स्टार नागा चैतन्य का इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है.
क्या है रक्षा बंधन का हाल
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जैसे ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) ने एक धीमी लेकिन स्थिर पकड़ बनाए हुए है. फिल्म ने पहले चार दिन में कुल 28.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रक्षा बंधन को सिने क्रिटिक ने काफी सराहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई बड़ा असर होता नहीं दिख रहा है.
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) ने गुरुवार को 8.20 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 6.40 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.51 करोड़ रुपये और रविवार को 7.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.