Zee Real Heroes Awards में कार्तिक आर्यन का दबदबा, मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Zee Real Hero Award, Kartik Aryan: जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स 2024 में कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. साल 2024 में भूल भुलैया 3 में जहां कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग ने सभी को हंसाया है. वहीं, चंदू चैंपियन में गंभीर किरदार से सभी का दिल जीता है.
Zee Real Hero Award, Kartik Aryan: जी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 में कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.'प्यार का पंचनामा' के 'मोनोलॉग बॉय' से लेकर बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक बनने तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. कार्तिक आर्यन की पॉपुलेरिटी का राज न सिर्फ उनकी या कॉमिक टाइमिंग ही नबीं, बल्कि दर्शकों के साथ उनका एक खास जुड़ाव है. कार्तिक आर्यन की 'बॉय नेक्स्ट डोर' वाली इमेज से दर्शक एक खास जुड़ाव महसूस करते हैं.
इन फिल्मों में कॉमेडी से खूब हंसाया
कार्तिक आर्यन की सादगी और जमीन से जुड़ी उनकी पर्सनेलिटी उन्हें भीड़ से अलग बनाती है. 'प्यार का पंचनामा', पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया. उनके किरदार सिर्फ तेज-तर्रार ही नहीं, बल्कि मजेदार और भरोसेमंद भी होते हैं. कार्तिक अपनी बातों में हल्का व्यंग्य और मासूमियत मिलाकर, किसी भी आम बात को खास बना देते हैं.
चंदू चैंपियन में निभाया गंभीर किरदार
कार्तिक आर्यन की एक्टिंग न सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. 2024 में आई फिल्म 'चंदू चैंपियन' में उन्होंने एक गंभीर किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अपनी इस फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया कि वो हर तरह के रोल में ढल सकते हैं। 'भूल भुलैया 3' जैसी सुपरहिट फिल्म देकर उन्होंने कॉमेडी के किंग के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है.
कार्तिक आर्यन की सफलता का राज उनकी कड़ी मेहनत, दर्शकों से जुड़ाव और हर तरह के किरदार निभाने का जज्बा.है। वो लगातार खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं और दर्शकों को हर बार कुछ नया देने का प्रयास करते हैं. यही वजह है कि वो आज बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारे बन गए हैं और दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं!