Tom Cruise: बुर्ज खलिफा चढ़ने से लेकर अमेरिकी फाइटर प्लेन एफ 18 उड़ाने तक ऐसा कोई ही स्टंट है जो हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ना किया हो. लेकिन अब टॉम क्रूज एक ऐसी चीज करने वाले हैं, जिस अबतक ना तो किसी ने किया है और ना ही किसी ने ऐसा सोचा होगा. टॉम क्रूज अब अपनी आने वाली फिल्म में अंतरिक्ष (Space) में शूट कर सकते हैं. टॉम क्रूज स्पेसवॉक करने के लिए अंतरिक्ष में जा सकते हैं. बता दें कि कोरोना महामारी से पहले इस तरह की फिल्म को शूट करने का विचार रखा गया था लेकिन महामारी के बाद इस विचार पर विराम लगा दिया गया. टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए हॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर डग लिमन के साथ करार किया है. 

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होगी फिल्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएनआई ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस बात की जानकारी दी और बताया कि एक्टर और डायरेक्टर यूनिवर्सल फिल्म्ड एंटरटेनमेंट ग्रुप (UFEG) के पास गए. उन्होंने वहां आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस मूवी में टॉम क्रूज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रॉकेट लेकर जाएंगे. 

उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में डीटेल में बताते हुए कहा कि असल में पूरी फिल्म जमीन पर ही फिल्माई जाएगी और कैरेक्टर को दिन बचाने के लिए अंतरिक्ष में जाने की जरुरत पड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि टॉम क्रूज हमें और पूरी दुनिया को अंतरिक्ष में ले जा रहे हैं. 

ISS पर शूट करने वाले पहले एक्टर होंगे क्रूज

बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शूट करने वाले टॉम क्रूज पहले एक्टर होंगे. हमें उम्मीद है कि वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेस वॉक करने वाले पहले नागरिक बन जाएंगे. इस फिल्म में वो एक ऐसे किरदार को निभाने वाले हैं, जो पूरी दुनिया में अकेला इंसान होता है जो दुनिया को बचा सकता है. 

पहले भी कई स्टंट कर चुके हैं टॉम क्रूज

बता दें कि इससे पहले भी हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज प्लेन उड़ा चुके हैं. इसके अलावा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटकने और ऊंची चोटी पर चढ़ने जैसे कारनामे कर चुके हैं. बता दें कि अगर इस फिल्म को टॉम क्रूज शूट कर लेते हैं तो वो पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो स्पेस में फिल्म शूट करेंगे.