Godhra Teaser Out: गुजरात में 2002 में हुए भयानक गोधरा कांड की यादें एक बार फिर से ताजा गई हैं. दरअसल 27 फरवरी, 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे पर एक फिल्म आ रही है, जिसे एम के शिवाक्ष (MK Shivaaksh) निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म का टीजर ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में फिल्म Godhra: Accident or Conspiracy को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया गया है. 

कैसा है गोधरा का टीजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मिनट और 11 सेकेंड के इस टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे को दिखाया गया है. फिल्म के टीजर में हम देखते हैं कि ट्रेन की बोगी में लगी इस आग में 59 लोगों की जान गई थी. इसके टीजर में हमें एक फाइल भी देखने को मिलती है, जिस पर नानावटी मेहता कमीशन 2008 (Nanavati Mehta Commission 2008) लिखा है. 

 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने Godhra: Accident or Conspiracy का टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि इसे बी जे पुरोहित और राम कुमार पाल ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें