Box Office Estimate: 10वें दिन 1500 रुपए में बिक रहे हैं Gadar 2 के टिकट्स, पॉश इलाकों में भी शो हाउसफुल
Gadar 2 Day 10 Box Office Estimate: गदर 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ रही है. फिल्म दूसरे रविवार भी 40 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ तेजी से बढ़ रही है. जानिए कितना हो सकता है फिल्म का 10वें दिन कलेक्शन.
Gadar 2 Day 10 Box Office Estimate: सनी देओल की फिल्म गदर 2 रोजाना कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने नौ दिन में 336.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को भी गदर 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है. 10वें दिन भी कई इलाकों में गदर 2 के शोज हाउसफुल चल रहे हैं. टायर 2, टायर 3 और मास सिटी के अलावा नेशनल चेन्स में भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही नहीं,पीवीआर में टिकट की कीमत 1500 रुपए तक पहुंच गई है.
Gadar 2 Day 10 Box Office Estimate: 10वें दिन 1500 रुपए में बिक रहे टिकट्स
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक गदर 2 के टायर ए शहर दिल्ली और बेंगलुरु में 10वें दिन 1500 रुपए में टिकट बिक रहे हैं. पीवीआर डायरेक्टर कट, जो पॉश इलाके में है वहां पर भी गदर 2 के टिकट्स बिक चुके हैं. फिल्म ने मास और क्लास ऑडियंस के फर्क को खत्म कर दिया है. फिल्म 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 38 से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. गदर 2 ने आने वाली सभी फिल्मों के लिए एक मापदंड बना दिया है.
Gadar 2 Day 10 Box Office Estimate: बजरंगी भाईजान, वॉर का तोड़ा रिकॉर्ड
गदर 2 ने नौवें दिन 336.20 करोड़ रुपए की कमाई के साथ वॉर 2 और बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म 10वें दिन संजू और पीके फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गदर 2 सोमवार को आमिर खान की फिल्म दंगल की कमाई को भी पीछे छोड़ देगी.अब फिल्म की नजर केजीएफ 2 के रिकॉर्ड की तरफ है. केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 434.70 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर ओह माय गॉड 2 से टक्कर मिल रही है. फिल्म 10वें दिन 12 से 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. 10 दिन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 114 करोड़ रुपए हो सकता है. ओह माय गॉड 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 140 से 150 करोड़ रुपए तक हो सकता है.