Emergency Teaser: 'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा' डायलॉग के साथ कंगना रनौत की इमरजेंसी का टीजर रिलीज
Kangana Ranaut, Emergency Movie Teaser: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर जारी हो गया है. जानिए क्या है टीजर में.
Emergency Movie Teaser: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इस 24 नवंबर 2023 के मौकों पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इससे पहले फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं. इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
Emergency Movie Teaser: टीजर में कंगना रनौत की आवाज
एक मिनट 12 सेकंड के टीजर की शुरुआत में 25 जून 1975 लिखा है. इसी दिन देश में इमरजेंसी लगी थी. इसके बाद लोग सड़क पर उतर आ गए हैं. वहीं,पुलिस लाठियां बरसा रही है और गोलियां चला रही है. इसके बाद कई अखबार की क्लिपिंग्स दिखाई जा रही है, जिसमें लिखा है कि देश में इमरजेंसी लग गई है. सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीवी के ब्रॉडकास्ट को रद्द कर दिया है. टीजर के आखिरी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में कहती हैं, 'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा.'
Emergency Movie Teaser: जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर
अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, श्रेयस तलपड़े फिल्म में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी किरदार निभा रहे हैं, जो इमरजेंसी के दौरान जेल गए थे. इसके अलावा महिमा चौधरी फिल्म में पत्रकार पुपुल जयकार का किरदार निभा रही हैं, जो इंदिरा गांधी की दोस्त भी थीं. वैशाख नायर इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी, सतीश कौशिक पूर्व केंद्रीय मंत्री जगजीवन राम का रोल निभा रहे हैं. मिलिंद सोमण फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इमरजेंसी फिल्म सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म होगी. गौरतलब है कि इमरजेंसी से इससे पहले कंगना रनौत का बतौर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी फर्स्ट लुक सामने आया था. फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने लिखी है.