नागपुर के सिनेपोलिस में आज कंगना रानौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित किया जा रहा है. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री व निर्माता कंगना रानौत मौजूद रहेंगे.फिल्म 'इमरजेंसी' भारत के आपातकाल के दौर को पर्दे पर लेकर आई है। इस विशेष स्क्रीनिंग के लिए उस दौर में संघर्ष कर जेल गए. स्क्रीनिंग के लिए कार्यकर्ताओं को भी इनवाइट किया गया है.

नितिन गडकरी ने कहा- 'इमरजेंसी नहीं होती, तो मैं राजनीति में नहीं होता'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,"यह फिल्म मैं पहली बार देख रहा हूं. इमरजेंसी का समय मैंने खुद अनुभव किया है.अगर इमरजेंसी नहीं होती, तो मैं राजनीति में नहीं आता. इस फिल्म के जरिए कंगना जी ने सही इतिहास को सामने लाने का काम किया है. इमरजेंसी के दौरान लोगों ने असहनीय यातनाएं सही. मेरे दादा की मृत्यु के समय मुझे जेल से पेरोल लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. ये फिल्म हमारे अस्मिता का सवाल है, सिर्फ मनोरंजन नहीं.' 

कंगना रनौत ने कहा- 'छह महीने तक करना पड़ा संघर्ष'

नितिन गडकरी ने आगे कहा, 'कंगना जी ने जिस तरह से इस इतिहास को दिखाया है, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं." कंगना रानौत ने बताया, "यह हमारी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग है. नितिन गडकरी जी मेरे परिवार जैसे हैं. जब भी मैंने उनसे मदद मांगी, उन्होंने मेरा साथ दिया. 'इमरजेंसी' के लिए मुझे छह महीने तक संघर्ष करना पड़ा. हर डायलॉग की सेंसर बोर्ड ने स्क्रूटनी की. लेकिन आज ये फिल्म आप सबके सामने आ रही है."

17 जनवरी को रिलीज होगी इमरजेंसी फिल्म

इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. साथ ही वह इस फिल्म की डायरेक्टर भी हैं. फिल्म में अनुपम खेल जय प्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, मिलिंद सोमण सैम मानेकशॉ, विशाख नायर संजय गांधी के रोल में होंगे. सतीश कौशिक फिल्म में बाबू जगजीवन राम का रोल निभा रहे हैं और ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है.