Drishyam 3: भारतीय सिनेमा की दुनिया में आज के समय में साउथ वर्सेज बॉलीवुड की जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. हालांकि इसके साथ ही दर्शकों के बीच धीरे-धीरे हर भाषा की फिल्मों को देखने की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसी कड़ी में साउथ सिनेमा से एक और बड़ी जबरदस्त फिल्म आने वाली है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान रच सकती है. जी हां, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) एक बार फिर से अपनी सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) की अगली कड़ी लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज की पहली दो फिल्मों को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया था. इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी नाम से आई इसकी हिंदी रीमेक भी काफी सफल साबित हुई थी.

प्रोड्यूसर ने की कन्फर्म दृश्यम 3

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ इंडियन प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर (Antony Perumbavoor) ने हाल ही में एक पुरस्कार समारोग में अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) की 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) को ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है. एंटनी के दृश्यम के तीसरे पार्ट आने की बात को स्वीकारते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

2013 में आई थी पहली दृश्यम

जीतू जोसेफ (Jeetu Joseph) द्वारा निर्देशित दृश्यम 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal), मीना दुरैराज (Meena Durairaj) और अंसिबा हसन (Ansiba Hassan) ने भूमिकाएं निभाई थी. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

2021 में आया दृश्यम का सीक्वल

फिल्म की शानदार सफलता के बाद, निर्माताओं ने इस थ्रिलर मलयालम फिल्म के सीक्वल की घोषणा की और 'दृश्यम 2: द रिजम्पशन' (Drishyam 2: The Resumption) का प्रीमियर विशेष रूप से 2021 में अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हुआ और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

साउथ की सुपरहिट फिल्म दृश्यम की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड में भी इसकी हिंदी रीमेक 2015 में बना था, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगु में भी बनाया गया था. 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का ऑफिशियल रीमेक वर्तमान में बन रहा है और यह फिल्म 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली है.