Drishyam 2 Box office collection Day 12: बॉलीवुड की इस साल कई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन किसी का भी दृश्यम 2 (Drishyam) से ज्यादा बज नजर नहीं आया. अजय देवगन (Ajay devgan) स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले 50 करोड़, फिर 100 करोड़ और अब बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अगर भेड़िया का कलेक्शन डाउन है, तो उसके पीछे की वजह दृश्यम 2 (Drishyam 2) ही है. आइए जानते हैं फिल्म यदृश्यम ने बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन कितनी कमाई की है. 

12वें दिन जमकर कमाई कर रही Drishyam 2 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू (Tabbu) स्टारर फिल्म दृश्यम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. धीरे-धीरे करके दृश्यम ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. अगर 12वें दिन की कमाई की बात करें, तो Drishyam 2 ने 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसकी के साथ फिल्म की कुल कमाई 154.49 करोड़ रुपए हो गई है. बता दें, फिल्म ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

Drishyam ने अब तक कितनी की कमाई

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म को लेकर ट्वीट कर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर फिल्म के परफॉर्मेंस और ओवर ऑल कलेक्शन के बारे में भी बताया है. तरण ने कहा कि दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, तीसके वीकेंड में फिल्म 175 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है. यानी की फिल्म तीसरे और चौथे हफ्ते में डबल सैंचुरी मार सकती है. फिल्म के वीकेंड 2 के कलेक्शन के बारे में बात करें, तो फिल्म ने शुक्रवार को 7.87 करोड़ रुपए, शनिवार को 14.05 करोड़ रुपए, रविवार को 17.32 करोड़ रुपए, सोमवार को 5.44 करोड़ रुपए, मंगलवार को 5.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. कुल मिलकार फिल्म ने अब तक 154.49 करोड़ रुपए की कमाई की है.

दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का कर सकती है आंकड़ा पार

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2(Drishyam 2) ने जिस हिसाब से कमाई कर ली है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है. वहीं हो सकती है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले. इस फिल्म को टक्कर देने आई वरुण धवन की भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है.