Drishyam 2 Box office Collection: मंडे टेस्ट में पास हो गई दृश्यम 2, पहले वीकेंड में हो जाएगा ₹100 करोड़ का कलेक्शन!
Drishyam 2 Box Office Collection: दृश्यम 2 ने पहले चार दिन में कुल 76 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है. आने वाले हफ्ते में इसके आसानी से 100 करोड़ का कलेक्शन पूरा करने की उम्मीद है.
Drishyam 2 Box office Collection: काफी समय बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म ने एक अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जगाई है. अजय देवगन की दृश्यम 2 (Drishyam 2) रिलीज के साथ ही अपनी सस्पेंस और थ्रिल से भरी कहानी के चलते बढ़िया कलेक्शन किया है. फिल्म 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ रिलीज हुई थी, जबकि पहले ही हफ्ते में इसने 64 करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार कर लिया था. ऐसा माना जा रहा था, कि सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा सकती है. लेकिन वीकेंड खत्म होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बना रखी है.
सोमवार को हुई कितनी कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने सोमवार को 11.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वीकेंड खत्म होने के बाद फिल्म के शाम और रात वाले शो में भारी भीड़ देखने को मिली. फिल्म अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो पहले हफ्ते में ही ये आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
₹76 करोड़ का कलेक्शन
आदर्श ने बताया कि दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने शुक्रवार को 15.38 करोड़ रुपये, शनिवार को 21.59 करोड़ रुपये, रविवार को 27.17 करोड़ रुपये और सोमवार को 11.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी के साथ फिल्म ने पहले चार दिन में 76.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसी है दृश्यम 2 (Drishyam2)
उन्होंने कहा कि दृश्यम 2 (Drishyam2) एक बहुत ही पॉवर पैक्ड मूवी है. फिल्म ने सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran) सभी ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. उन्होंने कहा कि फिल्म सेट होने में थोड़ा समय लेती है, लेकिन फिल्म का सेकेंट हाफ अपने ड्रामा, थ्रिल और ठेड़े मेड़े ट्विस्ट और टर्न दिल जीत लेता है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर रोमांच को और बढ़ा देता है.
4 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुए दृश्यम 2 (Drishyam2)
Drishyam 2 शुक्रवार को कुल 4 हजार से अधिक स्क्रीन के साथ रिलीज हुई है. भारत में यह कुल 3,302 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. वहीं विदेशों में यह 858 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है. आदर्श ने बताया कि वर्ल्डवाइड दृश्यम 2 (Drishyam2) कुल 4,160 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.