Doctor G Box Office Collection: फिल्म की कमाई में दूसरे दिन उछाल, इतना रहा डॉक्टर जी का फर्स्ट डे का कलेक्शन
Doctor G Box Office Collection:आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी शुक्रवार को रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.87 करोड़ का बिजनेस किया.
Doctor G Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ 65 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद फिल्म की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ 95 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ 10 लाख रुपये के बीच बिजनेस किया है. फिल्म के नेट कलेक्शन में 40 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है.
क्या है डॉक्टर जी की कहानी? फिल्म डॉक्टर जी की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो MBBS में ऑर्थोपेडिक से पढ़ाई करना चाहता है लेकिन उसे किसी कारण से उस डिपार्टमेंट में पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता. इसलिए उसे गायनोकोलॉजी डिपार्टमेंट चुनना होता है. उसकी पढ़ाई के बाद वे एक मेल स्त्री रोग विशेषज्ञ बन जाता है. इस दौरान उसे कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वह किस तरह इनका सामना करता है यही फिल्म की कहानी है. इस फिल्म से अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप ने बतौर निर्देशक अपना डेब्यू किया है. फिल्म को 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. आयुष्मान की पिछली फिल्म से बेहतर रिस्पॉन्स डॉक्टर जी का फर्स्ट डे कलेक्शन आयुष्मान की पिछली रिलीज फिल्म अनेक के फर्स्ट डे कलेक्शन से काफी बेहतर है. जहां अनेक ने ओपनिंग डे पर 1.77 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं, आयुष्मान की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिलीज के बाद से ही डॉक्टर जी को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में आयुष्मान के अलावा शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदार में हैं. 'थोड़ा और पुश करने की जरूरत' ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने डॉक्टर जी के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- "बिना किसी प्री-रिलीज बज के भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की. दूसरे और तीसरे दिन भी कमाई के आसार हैं. एक रिस्पेक्टबल वीकेंड टोटल के लिए थोड़ा और पुश करने की जरूरत है. फ्राइडे..3.8 करोड़ #इंडिया बिज"