Dadasaheb Phalke Award 2023: वहीदा रहमान को मिलेगा 53वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, अनुराग ठाकुर ने किया एलान
Dadasaheb Phalke Award 2023: मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Dadasaheb Phalke Award 2023: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वालों को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इस बात का एलान किया. भारत के बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को "प्यासा", "सीआईडी", "गाइड", "कागज के फूल", "खामोशी" और "त्रिशूल" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
अनुराग ठाकुर ने X पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) जी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."
वहीदा रहमान का फिल्मी करियर
वहीदा रहमान ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म रोजुलु मारायी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में 1956 में उन्होंने पहली फिल्म CID की थी, जिसमें उनके साथ देव आनंद थे. इसके बाद उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य फिल्मों में कमाल का अभिनय किया.
अपने 5 दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है, जिसके कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) मिला. पद्म श्री (1972) और पद्म भूषण (2011) पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
हाल के फिल्मों की बात करें तो, वो 2006 में आमिर खान के साथ रंग दे बसंती और 2009 में अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली 6 में भी काम कर चुकी हैं. 2021 में आखिरी बार वो स्केटर गर्ल में नजर आई थीं.
अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Women Reservation Bill) संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई और परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का आंतरिक हिस्सा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें