BTS Army: देश-दुनिया में शायद ही कोई ऐस म्यूजिक लवर होगा, जिसे 'BTS' नाम न पता हो. इसके साउथ कोरियन बैंड के दीवाने पूरी दुनिया में हैं. फैंस को इनका हर सॉन्ग बेहद ही पसंद आता है, जिनके सॉन्ग चार्टबस्टर में आसानी से जगह बना लेते हैं. ऐसे में अगर आपको पता लगे की BTS बैंड अब अपने हाथ में गिटार की जगह गन पकड़ ले, तो आपको कैसा लगेगा? जी हां ये सच्चाई है. HYBE ने कन्फर्म कर बताया कि हिट बैंड BTS के सभी मेंबर आर्मी (Military Service) को ज्वाइन करेंगे. एक स्टेटमेंट में म्यूजिक कंपनी ने कहा कि JIN  अक्टूबर के महीने में जल्द से जल्द आर्मी को ज्वाइन कर लेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Military Service में होंगे शामिल

BIGHIT MUSIC ने BTS के फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि बीटीएस के सभी मेंबर्स मिलिट्री सर्विस में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें, साउथ कोरिया के बुसान में के-पॉप सनसनी BTS की तरफ से फ्री कॉन्टेस्ट को करीब 50 मिलियन से ज्यादा लोगों को देखा. 2030 विश्व एक्सपो की मेजबानी के लिए कोरियाई शहर की बोली के समर्थन में 'बीटीएस' येट टू कम 'बुसान' संगीत कार्यक्रम का फ्री आयोजित किया गया था. ऐसे में BTS मेंबर्स का आर्मी में शामिल होने का ये सही समय है. 

बता दें ये फ्री कॉन्सर्ट शनिवार यानी 15 अक्टूबर को किया गया था. इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. लंबे समय से बुसान में BTS के फ्री कॉन्सर्ट का इंतजार किया जा रहा था. जब शनिवार को ये आयोजित हुआ, तो म्यूजिक लवर्स के लिए ये पल शानदार बन गया. के-पॉप बैंड के फैंस ने अपने चहेते कलाकारों को लाइव परफॉर्म करते हुए देखा. 

हिट गाने किए प्रजेंट

बीटीएस ने कॉन्सर्ट के दौरान अपने सभी हिट गाने लोगों के सामने प्रस्तुत किए. हालिया रिलीज सॉन्ग ‘रन’ से उन्होंने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा बीटीएस आर्मी ने ‘बटरफ्लाई’, ‘बटर’, ‘ओह’, ‘फायर’ और ‘स्प्रिंग डे’ जैसे गाने प्रजेंट किया. बीटीएस इस कॉन्सर्ट के दौरान कई बार इमोशनल भी हुए. इस दौरान बीटीएस बैंड मेम्बर्स का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि उनकी अगली परफॉर्मेंस कब होगी लेकिन वे हमेशा संगीत से जुड़े रहेंगे. साथ ही वे हमेशा अपने फैंस के लिए गाने क्रिएट करते रहेंगे.