Brahmastra box office day 2 collection: दर्शकों पर चढ़ा रणबीर-आलिया का जादू, दूसरे ही दिन किया ₹160 करोड़ का आंकड़ा पार
Brahmastra box office day 2 collection: फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है. फिल्म की फर्स्ट डे 31.5 करोड़ से 32.5 करोड़ के बीच कमाई हुई. दूसरे दिन भी फिल्म थमी नहीं
Brahmastra box office day 2 collection: बॉलीवुड में इन दिनों अगर कोई फिल्म छाई हुई है, तो वो है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ (Brahmastra). इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. पहले ही दिन इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की गई थी, लेकिन फिल्म की फर्स्ट डे 31.5 करोड़ से 32.5 करोड़ के बीच कमाई हुई. दूसरे दिन भी फिल्म थमी नहीं, फिल्म ने 37.5 करोड़ से 38.5 करोड़ रुपए की कमाई की. अगर आप सजेस्ट करें, तो आपको फिल्म को मिल रही वाहवाही के चलते ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. आइए जानते हैं क्यों है ये फिल्म इतनी ज्यादा इंट्रस्टिंग.
अब तक कितनी हुई कमाई?
बता दें जहां कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया. वहीं इन्हें पीछे छोड़ते हुए, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है. जानें माने क्रिटिक्स का कहना है कि अगर फिल्म इसी तरह छाई रही, तो तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. वहीं 3 ही दिन में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म को दुनिया भर में करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इसका असर अब सामने आ रहे कमाई के आंकड़ों पर दिखने लगा है.
Brahmāstra is SENSATIONAL at the #BO... *#Hindi* version... *#Nett* BOC...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2022
Day 1: ₹ 31.5 cr - ₹ 32.5 cr
Day 2: ₹ 37.5 cr - ₹ 38.5 cr
Final total could be higher... #India biz.
National chains are seeing extraordinary numbers...
Day 1: ₹ 17.08 cr est
Day 2: ₹ 20.67 cr est pic.twitter.com/iO9X0eiE9v
हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Day 1: ₹31.5 करोड़ - ₹32.5 करोड़
- Day 2: ₹37.5 करोड़ - ₹38.5 करोड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनियाभर के थिएटरो में की इतनी कमाई
- Day 1: ₹17.08 करोड़
- Day 2: ₹20.67 करोड़
ये रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पैन इंडिया फिल्म है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार एंट्री की. जिसकी वजह से फिल्म पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये तो दूसरे दिन फिल्म ने करीब 37-38 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:36 PM IST