Brahmastra Box Office Collection: बॉलीवुड में इन दिनों अगर किसी मुवी का जलवा है, तो वो है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra). इन दिनों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी लोगों ने अलग-अलग सवाल उठाए थे. लेकिन इस विरोध का असर फिल्म की कमाई पर बिल्कुल नहीं पड़ा. बल्कि इस फिल्म से दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. अभी तक फिल्म दो दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. अब इसके बाद फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ें सामने आ गए है, जिसे देख लगता है कि फिल्म आने वाले दिनों में धमाल मचाने वाली है. आइए जानते है तीसरे दिन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई कैसी रही.

तीसरे दिन हुई 'ब्रह्मास्त्र' की इतनी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयान मुखर्जी का बनाया अस्त्रों का ये यूनिवर्स सिर्फ देश ही नहीं, दुनिया भर में ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा है. पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' ने करीब 75 करोड़ रुपये (Brahmastra Worldwide Collection) का ग्रॉस कलेक्शन किया. 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई के आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है. दो दिन बाद 'ब्रह्मास्त्र' के लिए ये आंकड़ा 160 करोड़ पहुंच गया. अब तीसरे दिन की रिपोर्ट भी आ गई है और ब्रह्मास्त्र ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जो अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं बना पाई.

ब्रह्मास्त्र के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने किया टॉप 

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में ब्रह्मास्त्र ने करीब 225 करोड़ रुपये (28.25 मिलियन डॉलर) का ग्रॉस कलेक्शन बनाया. इसी के साथ ये वर्ल्डवाइड कलेक्शन में, इस वीकेंड की टॉप फिल्म बनकर छा रही है. 'ब्रह्मास्त्र' इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चीनी फिल्म 'गिव मी फाइव' (Give Me Five) है, जिसने 21.50 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है. तीसरे पर, साउथ कोरिया की 'कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट: इंटरनेशनल' (Confidential Assignment 2 International) है, बीते वीकेंड इसने 19.50 मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया. 

रिकॉर्ड बनाने वाली तीसरी भारतीय फिल्म 

रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' ओपनिंग विकेंड में उनकी सबके ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में दूसरा नाम संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू शामिल है. 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.