Drishyam 2 Vs Avatar 2 Vs cirkus Box Office Report: 'दृश्यम 2' के सामने नहीं टिकी 'अवतार 2', सर्कस का भी हुआ पत्ता साफ
Drishyam 2 Vs Avatar 2 Vs cirkus Box office collection: कॉमेडी फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी को फैंस बादशाह कहते हैं. चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने वाले रोहित की ये पहली फिल्म होगी, जिसे देख दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.
Drishyam 2 Vs Avatar 2 Vs cirkus Box office collection: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन में पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वीकेंड रहा, जिसके चलते फिल्मों की कमाई के लिए ये दिन बेहद खास रहे. जहां लोगों ने छुट्टी के दिन मस्ती के नाम पर फिल्में देखीं. 23 दिसंबर को रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस के लिए भी यह अच्छा मौका था जब एंटरटेनमेंट के नाम पर लोग इस फिल्म को देखें. टिकट विंडो पर अब तक दर्शकों की कम संख्या से रूबरू हुई फिल्म सर्कस के शनिवाल रविवार के कलेक्शन में इजाफा होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन इस वीकेंड जश्न के बीद सर्कस का हाल बेहाल रहा. इस फिल्म को जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' और अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है.
दर्शकों ने नहीं पसंद आई 'सर्कस'
कॉमेडी फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी को फैंस बादशाह कहते हैं. चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने वाले रोहित की ये पहली फिल्म होगी, जिसे देख दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस फिल्म का नाम सर्कस है, जिसका अब तक का कलेक्शन काफी सोता हुआ रहा. फिल्म को दर्शकों द्वारा ही नहीं क्रिटिक्स की तरफ से भी नकार दिया गया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन तक सर्कस 32. 78 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है. फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
9वें दिन सर्कस का इतना रहा कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 6.40 करोड़, तीसरे दिन 8.20 करोड़, चौथे दिन 2.60 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठे दिन 2.25 करोड़, सातवें दिन 20.5 करोड़, 8वें दिन एक करोड़ के करीब बिजनेस किया और 9वें दिन 1.55 करोड़ रुपए की कमाई की.
Avatar 2 ने दिया जबरदस्त कॉम्पटीशन
जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 का जलवा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब चहक रहा है. फिल्म को हर जगह अच्छा रिस्पांस मिला. हालांकि फिल्म को रिलीज हुई 3 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन दृश्यम 2 को फिल्म टक्कर नहीं दे पा रही है. लेकिन फिल्म का प्रदर्शन इन 3 हफ्ते काफी अच्छा रहा. तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 10.15 करोड़ तो शनिवार को 12.50 करोड़ का बिजनेस किया. ऐसे में फिल्म की अब तक की कमाई 316.75 करोड़ के करीब हो गई है.
अब भी बरकरार है Drishyam 2 का जलवा
सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के बाद भी फिल्म कमाल कर रही है. 7वें हफ्ते फिल्म ने अच्छी खासी कमाई है. शुक्रवार को जहां फिल्म ने 82 लाख रुपए कमाए, तो शनिवार को 1.34 लाख. वहीं रविवार को किया 2.15 लाख का कलेक्शन. इस तरह फिल्म का कुल बिजनेस 235 करोड़ रुपए रहा.