Bhediya Review: भेड़िया बन वरुण ने जीता फैंस का दिल, VFX की जमकर तारीफ कर दर्शक, इस सरप्राइज फैक्टर ने लूट ली महफिल
Bhediya Review: 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर वरुण धवन की भेड़िया रिलीज हुई. फिल्म में सभी कलाकारों के काम और शानदार VFX को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Bhediya Review: हॉलीवुड में वेयरवुल्फ सीरीज की फिल्में काफी लंबे समय से बनती आ रही हैं. इन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता रहा है. ऐसा ही कुछ करिश्मा बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर वरुण धवन लेकर आए हैं. निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया (Bhediya) इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पहले दिन ही दर्शकों ने फिल्म में सभी कलाकारों की परफॉरमेंस को और भारी-भरकम VFX को काफी सराहा है. आइए देखते हैं क्रिटिक्स की नजर में फिल्म Bheidya क्या दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई या नहीं?
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी दिल्ली के भाष्कर (वरुण धवन) की है, जिसे अरुणाचल प्रदेश में एक सड़क बनाने का काम सौंपा गया है, जिसके लिए वह अपने चचेरे भाई जनार्दन (अभिषेक बनर्जी) के साथ पहुंच जाते हैं. वहां उन्हें पांडा (दीपक डोबरियाल) मिलते हैं, जो लोकर लोगों से एक कनेक्ट की भूमिका निभाते हैं. हालांकि, जंगल में एक विषाणु की भी अफवाह है, जिसका शिकार भाष्कर हो जाता है. इसके बाद की सारी कहानी 'भेड़िया' देखकर ही पता चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसी है भेड़िया?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि स्त्री और बाला बना चुके डायरेक्टर अमर कौशिक एक बार फिर से एक बेहतरीन फिल्म लेकर आए हैं. फिल्म में जबरदस्त VFX है और इसका क्लाइमेक्स काफी अच्छा बन पड़ा है. उन्होंने कहा कि फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा जाना चाहिए.
भेड़िया पहले घंटे में और अधिक एंटरटेनिंग हो सकती थी. हालाकि डायरेक्टर ने कॉमेडी और ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण किया है. फिल्म में वरुण धवन के भेड़िया ट्रांसफॉरमेशन के सीन काफी अच्छे बन पड़े हैं. कृति सेनन ने अपना रोल बखूबी निभाया है. वहीं अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल ने अपनी परफॉरमेंस से फिल्म में जान फूंक दी है.