Bhediya box office Collection Day 4: वरुण धवन और कृति सनन स्टारर फिल्म भेड़िया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीकेंड्स में काफी अच्छा रहा है. इसके कलेक्शन की रफ्तार को देख साफ लग रहा है कि ये अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को कमाई को मामले में पीछे छोड़ सकती है. फिल्म के शुक्रवार से लेकर रविवार तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो वो रहा है 27.09 करोड़ से 28 करोड़ के बीच. लेकिन फिल्म सोमवार को आकर थोड़ी सुस्त हो गई है. यानी इस पर वीक डे का असर देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं फिल्म का अब तक का कलेक्शन. 

'Bhediya' ने मंडे लिटमस टेस्ट किया पास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल 'भेड़िया' (Bhediya) और 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के बीच आमने सामने की टक्कर देखी जा रही है. 25 नवंबर को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है. रविवार को इस फिल्म ने जहां 11 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं सोमवार की वजह से फिल्म पर काफी असर पड़ा. भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का बिजनेस किया, जो की वीकेंड डेज के हिसाब से काफी अच्छा है. वरुण धवन की फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए हैं. पहले चार दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म को कमाई को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने मंडे लिटमस टेस्ट पास कर लिया है. 

भेड़िया ने अब तक इतनी की कमाई

फिल्म भेड़िया ने अब तक कुल 32.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बता दें फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.50 का कलेक्शन किया था. हालांकि दृश्यम 2 (Drishyam 2 box office collection) वरुण धवन की भेड़िया से सोमवार के टेस्ट से थोड़े ज्यादा नंबर से ही पास हुई है. इस फिल्म ने सिंगल डे में बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ की कमाई की है. वरुण धवन की भेड़िया ने महज चार दिनों के अंदर नेट 33.50 करोड़ की कमाई की है. 

क्या 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी फिल्म?

वरुण धवन और कृति सनन स्टारर की इस फिल्म को देखने के बाद लगा रहा है कि भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म (Bhediya) को बनाने के लिए मेकर्स ने 60 करोड़ रुपए खर्च किए थे. फिल्म ने अभी तक की कमाई में बजट का आधा पैसा निकाल दिया है. अगर आपको फिल्म के रिव्यूज अच्छे लगते हैं, तो आपको फिल्म जरूरत देखनी चाहिए.