Athiya Shetty KL Rahul Wedding: खंडाला में आज होगी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल की वेडिंग सेरेमनी, शादी में 'नो फोन' पॉलिसी लागू
Athiya Shetty KL Rahul Wedding:अथिया शेट्टी और केएल राहुल आज शादी कर रहे हैं. कपल की संगीत सेरेमनी में टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा श्राफ, अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर को कल रात खंडाला में डांस करते हुए देखा गया.
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: खंडाला में आज होगी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल की वेडिंग सेरेमनी, शादी में 'नो फोन' पॉलिसी लागू
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: खंडाला में आज होगी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल की वेडिंग सेरेमनी, शादी में 'नो फोन' पॉलिसी लागू
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आज शाम 4 बजे खंडाला स्थित फार्म हाउस में उनकी शादी होने वाली है.
अथिया और केएल राहुल की शादी में 'नो फोन' पॉलिसी लागू
अथिया और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें लीक ना हों इसके लिए फैमिली ने नो फोन पॉलिसी लागू की है.मेहमानों से अपने-अपने फोन वेन्यू पर ना लाने के लिए कहा गया है.इससे पहले 22 जनवरी को हल्दी की रस्म निभाई गई थी. जिसके कुछ फोटो भी सामने आ रहे हैं जिसमें पार्टी में हल्दी की रस्म आए में गेस्ट बॉलीवुड के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा था कि शादी के बाद वो बच्चों के साथ ही मीडिया से मिलेंगे. साथ ही इतना प्यार देने के लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है.
शादी में बुलाए गए हैं 100 गेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और के एल राहुल की शादी में परिवार के सदस्य और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक करीब 100 मेहमानों के शादी में शामिल होने की उम्मीद है. शादी के मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, एमएस धोनी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स शामिल हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और बॉलीवुड फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को भी वेन्यू पर स्पॉट किया गया है.
केले के पत्ते में परोसा जाएगा खाना
अथिया और राहुल की शादी में पारंपरिक तरीके से खाना परोसा जाएगा. सभी मेहमान दक्षिण भारतीय संस्कृति के अनुसार केले के पत्ते पर खाना खाएंगे. इस शादी की तस्वीरें खींचने की जिम्मेदारी जाने-माने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को दी गई है.
अजय देवगन ने दी बधाई
अजय देवगन ने राहुल और अथिया की फोटो शेयर कर लिखा "मेरे दोस्त सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया की लोकेश राहुल के साथ शादी पर बहुत-बहुत बधाई. युवा जोड़ी को खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं और अन्ना इस पावन अवसर पर आपके लिए खास ऐलान.
कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी पहली मुलाकात
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वह पहली बार एक म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए मिले थे. बाद में फिर दोनों एक-दूसरे को बर्थडे विश करने लगे और जल्द ही गहरे दोस्त बन गए. यह जोड़ी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
ये लोग होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और के एल राहुल की शादी में परिवार के सदस्य और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक करीब 100 मेहमानों के शादी में शामिल होने की उम्मीद है. शादी के मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, एमएस धोनी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स शामिल हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और बॉलीवुड फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को भी वेन्यू पर स्पॉट किया गया है.
03:22 PM IST