सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर सुनाई देगी ANIMAL की दहाड़, 26 जनवरी को इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
Animal OTT Release on Netflix: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
Animal OTT Release on Netflix: साल 2023 के आखिरी महीने में आई रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है. फिल्म पिछले साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है, जिसने सिनेमाघरों में करीब 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने जहां भारी संख्या में फैंस सिनेमाघरों तक पहुंचे, वहीं काफी लोगों ने फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर काफी आलोचना भी की. वैसे Animal के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रिलीज के 56 दिन बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी Animal
पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर कंफर्म किया कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल कल यानि 26 जनवरी से स्ट्रीम की जा सकती है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ा भाषा में स्ट्रीम किया जा सकता है.
OTT रिलीज का रास्ता हुआ साफ
इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ा मामला सुलझा लिया गया है. सिने1 प्राइवेट लिमिटेड और सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि Animal से जुड़े मामले को सुलझा लिया गया है. सिने1 प्राइवेट लिमिटेड ने T-Series पर आरोप लगाया है कि कंपनी उनके कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए उसे प्रॉफिट में सही हिस्सा नहीं दिया है. हालांकि, दोनों पक्षों में सुलह हो गई है.