करण जौहर की स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एन्‍ट्री लेने वाली आलिया भट्ट का नाम आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार है. हाइवे, राजी, कलंक, डियर जिंदगी, उड़ता पंजाब और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी तमाम फिल्‍मों में आलिया ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. बताया जाता है कि आज आलिया भट्ट बॉलीवुड में सबसे महंगी हीरोइनों में से एक मानी जाती हैं. बॉलीवुड में अपना सिक्‍का जमाने के बाद अब आलिया भट्ट ने साउथ में भी अपनी धाक जमाने का मन बना लिया है.   RRR के बाद जल्‍द ही वो एस एस राजामौली की दूसरी फिल्‍म में नजर आने वाली हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

उमैर संधू ने किया ट्वीट

इसको लेकर फिल्‍म क्रिटिक्‍स उमैर संधू ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए उमैर ने ये कन्‍फर्म किया है कि जल्‍द ही आलिया भट्ट  एस एस राजामौली की फिल्‍म में नजर आएंगी. उन्‍होंने फिल्‍म साइन कर दी है. इस फिल्‍म में उनके साथ महेश बाबू भी होंगे. इस समय आलिया भट्ट प्रेगनेंट हैं. बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद आलिया इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर देंगी. 

राजामौली ने भी की थी फिल्‍म की घोषणा

बता दें कि कुछ समय पहले ही राजामौली ने इस बात की घोषणा की थी कि वो जल्‍द ही महेश बाबू के साथ  एक फिल्‍म लेकर आने वाले हैं. इस फिल्‍म को लेकर महेश बाबू और राजामौली दोनों ही एक्‍साइटेड थे. तभी इस फिल्‍म में आलिया भट्ट के होने की भी चर्चाएं थीं. अब फिल्‍म क्रिटिक्‍स उमैर संधू ने ट्वीट के साथ इस खबर को कन्‍फर्म कर दिया है कि राजामौली, आलिया और महेश बाबू के साथ जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू होगी.

RRR के बाद राजामौली के साथ दूसरी फिल्‍म

बता दें कि फिल्‍म RRR में आलिया का रोल भले ही छोटा था, लेकिन काफी पसंद किया गया था. तभी से आलिया राजामौली की पहली पसंद बन गई हैं. यही कारण है कि RRR के बाद राजामौली ने उन्‍हें अपनी नई फिल्‍म में साइन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्‍म मेगा बजट की बताई जा रही है.