बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट सामने आ गई है. कंगना ने सोमवार को खुद सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. 'क्वीन' फेम एक्ट्रेस कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब मूवी 'इमरजेंसी' अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

जानिए किस दिन फिल्‍म देगी सिनेमाघरों में दस्‍तक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा, '17 जनवरी 2025, देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी. इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.' 

इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है फिल्‍म 

बता दें कि फिल्म इमरजेंसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दिखाया गया है. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी दिखाई देंगे.

कई बार टल चुकी है रिलीज डेट

बता दें कि फिल्‍म इमरजेंसी की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है.  इमरजेंसी पहले 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कंगना के राजनीतिक प्रचार की वजह से उन्हें इसे टालना पड़ गया था. इसके बाद रिलीज डेट 26 सितंबर तय की गई, लेकिन फिल्‍म पर तमाम ऑब्‍जेक्‍शंस के कारण एक बार फिर से ये तय डेट पर रिलीज न हो सकी. विवादों के चलते ये काफी समय तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही. अब आखिरकार फिल्‍म की रिलीज का रास्‍ता साफ हो गया है. इसकी नई रिलीज डेट अब सामने आ गई है. ये फिल्‍म अब 17 जनवरी को रिलीज होगी.