Eid-Ul-Fitr 2023 Mubarak: रमजान के महीने के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद अगले दिन ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के बीच ईद का त्‍योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. कई दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनते हैं और ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. जो लोग एक दूसरे से दूर हैं, वो ईद के मैसेज (Eid-Ul-Fitr 2023 Messages) भेजकर अपनों को मुबार‍कबाद भेजते हैं. आप भी इन संदेशों के जरिए अपनों को ईद मुबारक कह सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ईद का त्योहार आया है,

खुशियां अपने संग लाया है,

खुदा ने दुनिया को महकाया है,

देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,

आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

- ईद लेकर आई है ढेर सारी खुशियां,

आओ इस ईद मिटा दें दिलों की दूरियां,

क्योंकि ईद है खुदा की रहमत का दिन,

इसलिए मुबारक हो आपको ईद उल फितर!

- रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!

- आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा,

दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,

आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा,

Happy Eid 2023

- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,

ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,

ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,

इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!

- चांद सा रोशन हो रमजान आपका,

इबादत से भरा हो रोजा आपका,

रोजा और नमाज कबूल हो आपकी,

ईद पर खुदा से यही दुआ है हमारी,

Happy Eid 2023

- ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 

आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!

Happy Eid 2023

- आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा,

दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,

आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा!

ईद मुबारक!