Dussehra 2024: इस दशहरे पर सुधार लें 10 Financial Mistakes, कभी पैसों को लेकर नहीं होंगे परेशान
Vijaya Dashami: इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे उन 10 फाइनेंशियल गलतियों के बारे में, जो अक्सर लोग अनजाने में कर बैठते हैं और फ्यूचर में इसका खामियाजा उठाते हैं.
Vijaya Dashami 2024: आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा (Dussehra 2024) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार माना जाता है. इसी दिन श्रीराम ने रावण का दहन किया था. दस सिर वाले रावण का दहन करने के कारण इस दिन को दशहरा कहा जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का ये पर्व हर व्यक्ति को अपने अंदर की तमाम बुराइयों को दूर करने का संदेश देता है. इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे उन 10 फाइनेंशियल गलतियों के बारे में, जो अक्सर लोग अनजाने में कर बैठते हैं और फ्यूचर में इसका खामियाजा उठाते हैं. इस दशहरा आप इन 10 Financial Mistakes को सुधारने का संकल्प लें. अगर आपने ऐसा कर लिया तो आने वाले समय में कभी भी आपको धन को लेकर परेशान होना पड़ेगा.
1. धन की बचत न करना
तमाम लोगों की आदत होती है कि चाहे वे कितना भी पैसा कमा लें, लेकिन धन की बचत नहीं कर पाते. लेकिन अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर किसी को अपनी कमाई से बचत जरूर करनी चाहिए. अपनी पहली कमाई से ही इसकी आदत डालनी चाहिए. बचत के लिए 50:30:20 का फाइनेंशियल रूल अपनाना चाहिए और हर किसी को कम से कम 20 प्रतिशत की बचत जरूर करनी चाहिए. आज दशहरे के दिन बचत न करने की आदत को हमेशा के लिए गुडबाय कहें.
2. निवेश न करना
धन को बचाना ही काफी नहीं होता है. आचार्य चाणक्य ने कहा है कि बचत किया हुआ धन अगर निवेश न किया जाए तो वो धन समय के साथ नष्ट हो जाता है. धन को बचाकर उसे निवेश करना चाहिए. निवेश किया हुआ धन ही तेजी से बढ़कर बड़ी संपत्ति बना सकता है. अगर आप पैसा कमाते तो खूब हैं, लेकिन उसे निवेश नहीं करते, तो ये भी आपके लिए दिक्कतभरा हो सकता है. इसलिए अगर आपने अब तक निवेश शुरू नहीं किया है तो आज से शुरू करने का संकल्प लें.
3. बजट न बनाना
तमाम लोग बस पैसों को बिना सोचे समझे खर्च करते हैं, महीने का बजट नहीं बनाते. लेकिन पैसों की बचत करना चाहते हैं तो बजट बनाना बहुत जरूरी है. इससे आप बेतहाशा खर्च को कंट्रोल कर सकते हैं. आपको पता रहेगा कि कहां कितना खर्च करना है.
4. आय से ज्यादा खर्च करना
एक कहावत है कि इंसान को उतने ही पैर फैलाने चाहिए, जितनी उसकी चादर हो. ये बातें हम सबने सुनी हैं, लेकिन इनके सही मायने नहीं समझते. अगर आप अपनी आय से ज्यादा खर्च करने की आदत को नहीं रोक पाए तो आपको भविष्य में आने वाले संकटों से कोई नहीं बचा सकता. इसलिए आज ही अपनी इस आदत को सुधारें.
5. बिना जानकारी के निवेश करना
निवेश करना अच्छी बात है, लेकिन किसी की बातें सुनकर कहीं भी पैसा लगा देने से आप बड़ा नुकसान भी झेल सकते हैं. इसलिए जहां पर भी निवेश करने जा रहे हैं, वहां की पूरी जानकारी लें. आपको निवेश पर कैसे और कितना फायदा मिलेगा, इसका पता लगा लें. तब रकम निवेश करें.
6. जीवन बीमा पॉलिसी न खरीदना
जीवन बीमा हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि जिंदगी में अनहोनी कब किसके साथ हो जाए, इसके बारे में पता नहीं होता. इसलिए जीवन बीमा न लेना आपके परिवार को भविष्य में मुश्किल में डाल सकता है. आप समय रहते जीवन बीमा लें और अपने परिवार को सुरक्षित करें.
7. रिटायरमेंट के लिए कोई प्लानिंग न करना
बुढ़ापा एक न एक दिन सभी का आता है. बुढ़ापे में पैसा ही आपके सबसे ज्यादा काम आता है. इसलिए अगर आपने अब तक अपने लिए रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं की है, तो अब शुरू कर दें ताकि रिटायरमेंट के बाद आर्थिक संकट से न जूझना पड़े.
8. कर्ज लेने की आदत
अपने खर्चों को सीमित रखिए लेकिन किसी से उधार पैसा लेने की आदत मत डालिए. उधारी आपके लिए बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. ऐसा व्यक्ति आर्थिक रूप से कभी पनप नहीं पाता. आप किसी जमीन, मकान की खरीददारी के लिए उधार लेना चाहते हैं तो आप बैंक से होम लोन की सुविधा ले सकते हैं. लेकिन लोन उतना ही लें, जितना आसानी से चुका सकें.
9. सट्टेबाजी करना
पैसा जल्दी कमाने के चक्कर में सट्टेबाजी करने की आदत आपके लिए घातक हो सकती है. पैसे को इकट्ठा करने के लिए आप मेहनत करें, सही जगहों पर निवेश करें. अगर आपको निवेश की जानकारी नहीं है तो किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले लें. लेकिन सट्टेबाजी या जुआ जैसी आदतों को तुरंत छोड़ दें.
10. हेल्थ इंश्योरेंस न करवाना
कोविड के बाद से ये बात सभी को समझ में आ चुकी है कि किसी बीमारी, दुर्घटना से निपटने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कितना जरूरी है. अगर आपने अब तक ये नहीं लिया है, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. हेल्थ पॉलिसी की मदद से अस्पताल और इलाज के खर्च से बच जाते हैं. इससे मुसीबत आने पर आपकी सेविंग्स पर असर नहीं पड़ता.