Delhi Metro में Alcohol को Green Signal, जानें कितनी Bottle लेकर जाने की मिली इजाजत
Alcohol allowed in DMRC: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में Alcohol को Green Signal मिल गया है. अब आप आसानी से शराब की बोलत लेकर दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकते हैं.
Alcohol allowed in DMRC: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में Alcohol को Green Signal मिल गया है. अब आप आसानी से शराब की बोलत लेकर दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकते हैं. DMRC ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि मेट्रो में शराब की दो सील बोतल ले जाने का आदेश जारी कर दिया है. लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि शराब की sealed bottle होनी चाहिए.
Twitter पर शराब की बोतल ले जाने के दी जानकारी
Twitter पर Pradeep Bisht के नाम के यूजर ने DMRC से ट्वीट कर पूछा था कि क्या दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल लेकर जा सकते हैं. इस पर DMRC ने ट्वीट कर बताया कि हां आप दिल्ली मेट्रो में शराब की दो sealed bottle लेकर जा सकते हैं.
मेट्रो में लेकर नहीं जा सकते ये चीजें
- Spirit
- ज्वलनशील तरल पदार्थ(flammable liquids)
- खतरनाक और प्रतिबंधित केमिकल एसिड (Dangerous and Banned Chemical Acid)
- पेट्रोलियम उत्पाद
- किसी भी प्रकार का विस्फोटक
- कोई नुकीली वस्तु जैसे चाकू, खंजर, तलवार
- स्क्रूड्राइवर, रिंच, प्लायर या कोई भी अन्य उपकरण
नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
अगर आप मेट्रो के नियम तोड़ते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, इसके साथ ही आपको जेल भी हो सकती है.