दिवाली का त्‍योहार आ गया है मतलब शॉपिंग का सिलसिला शुरू होना है. त्‍योहार के मौके पर घर की सजावट के सामान से लेकर कपड़े, गिफ्ट्स तक काफी कुछ खरीदना होता है. चूंकि फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से लेकर मार्केट में मौजूद शोरूम तक, काफी सारे ऑफर्स और डिस्‍काउंट देखने को मिलते हैं, ऐसे में डिस्‍काउंट और ऑफर्स के चक्‍कर में लोग जरूरत से ज्‍यादा शॉपिंग कर डालते हैं. इससे शॉपिंग में काफी सारा समय तो जाता ही है, साथ ही अच्‍छा खासा पैसा भी खर्च हो जाता है. यहां जानिए वो टिप्‍स जो आपको इस तरह की समस्‍या से राहत दिलाएंगे.

ये टिप्‍स आएंगे काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- दिवाली की शॉपिंग करने से पहले ही जरूरी सामान की एक लिस्‍ट बना लें, ताकि आपको पता रहे कि आपको क्‍या-क्‍या खरीदना है. इससे आपका समय भी बचेगा और आपका पैसा भी बचेगा. 

- त्‍योहार की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती है, मार्केट में भीड़भाड़ बढ़ती जाती है. भीड़भाड़ में आपका काफी समय जाता है. इसलिए बेहतर है कि जल्‍दी से जल्‍दी अपनी शॉपिंग के काम को निपटा लें. इससे आपका काफी टाइम सेव हो जाएगा.

- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग पसंद नहीं करते हैं, तो ऑफलाइन शॉपिंग थोड़ा स्‍मार्ट तरीके से कीजिए. हर शहर में सजावट, कपड़ों, फैब्रिक्स, फुटवेयर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स वगैरह के लिए अलग-अलग बाजार होते हैं. जो बाजार जिस चीज के लिए फेमस है, वहीं से उस सामान की खरीददारी करें. इससे आपको तमाम वैराइटी भी मिलेगी और आपका काफी टाइम और पैसा भी बचेगा.

- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से कीजिए. इससे आपके पैसों की काफी बचत हो जाएगी. इसमें आपको नो-कॉस्ट ईएमआई से लेकर कैशबैक और बढ़िया रिवॉर्ड पॉइंट स्कीम तक का ऑफर मिल सकता है.

- अगर आपको दिवाली के लिए कोई सामान ज्‍यादा क्‍वांटिटी में खरीदना है तो ऑनलाइन खरीदने की बजाय उसे लोकल में थोक मार्केट से खरीदें. इससे आपको सामान की क्‍वालिटी का भी अंदाजा रहेगा और होलसेल रेट में सामान आपको काफी सस्‍ता भी पड़ेगा.

- ऑनलाइन सामान खरीदते समय प्राइस की तुलना जरूर करें. कई बार एक ही सामान अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग प्राइस में होता है. ऐसे में जहां आपको बेहतर डील मिले, वहां से शॉपिंग करें.