दिवाली का त्योहार है और इसका उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मिठाई की दुकान में विशेष तरह की मिठाइयां बनाई गई है, जिससे बड़ी संख्या में ग्राहक आकर्षित हो कर रहे हैं. छप्पन भोग नाम की मिठाई की दुकान में क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम पर मिठाइयां बनाई गई है. खास बात ये है कि इन स्पेशल मिठाइयों में सोने की विश्व कप ट्रॉफी भी शामिल हैं. बता दें छप्पन भोग के क्षितिज गुप्ता ने बताया है कि सोने की मिठाई को सबसे पहले 2009 में बनाया गया था, जबकि इसे 'एक्सोटिका' नाम दिया गया था, क्योंकि इसे शुद्ध 24 कैरेट सोने से बनाया गया था और इसे पांच अलग-अलग महाद्वीपों से आयातित सामग्री के साथ मिलाया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की परत चढ़ी हुई विश्‍व कप ट्रॉफी को भी शामिल किया गया है

लखनऊ में मिठाई की दुकान में क्रिकेट विश्व कप पर थीम बेस्ड मिठाइयां बनाई गई है जिसमें सोने की विश्व कप ट्रॉफी को भी शामिल किया गया है और जिसे क्रिकेट पिच की तरह दिखने वाली एक मिठाई पर रखा गया है. छप्पन भोग के क्षितिज गुप्ता का कहना था कि सोने की मिठाई को सबसे पहले 2009 में बनाया गया था, जबकि इसे 'एक्सोटिका' नाम दिया गया था, क्योंकि इसे शुद्ध 24 कैरेट सोने से बनाया गया था और इसे पांच अलग-अलग महाद्वीपों से आयातित सामग्री के साथ मिलाया गया था. 

इतनी है कीमत

मिठाइयों के पूरे सेट की कीमत ₹5,600 है और यह वर्तमान में केवल स्टोर पर अवेलेबल है. लेकिन कई खरीददार फोन कॉल के जरिए भी ऑर्डर दे रहे हैं. बता दें कि मिठाई 11 नवंबर तक ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी.   

 

क्रिकेट थीम इसलिए चुना 

इस दिवाली विश्व कप की थीम इसलिए तय की क्योंकि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप दिवाली समारोह के साथ मेल खा रहा है. जहां लोग दिवाली के लिए उत्साहित है वहीं क्रिकेट विश्व कप का भी अलग ही क्रेज है. विश्व कप टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए थीम बेस्ड मिठाइयां बनाई गईं.