Delhi weather update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम सुहाना हो गया है. यहां अचानक से बादल उमड़ आए और झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश के बाद फिर से धूप खिली-खिली दिख रही है. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी.

pic.twitter.com/fSH0nTWTqp

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्‍तराखंड में बारिश और बर्फबारी से थोड़ी राहत

उत्‍तराखंड में लोग बारिश और बर्फबारी से परेशान थे, लेकिन अब वहां के लोगों को इससे राहत मिलेगी. आज उत्‍तराखंड के तमाम हिस्‍सों में धूप खिली रहेगी. हालांकि पहाड़ी इलाकों में अभी भी बादल छाए हुए हैं. छह और सात मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से व्यापक बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके चलते 6 और 7 मई को भारत के मैदानी इलाकों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. छह मई को पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि भी हो सकती है.