Highest Temperature in Delhi: रेत जैसी तपी दिल्ली, तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 52 के पार
Highest Temperature in Delhi: दिल्ली का तापमान 52 के पार चला गया. बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Highest Temperature in Delhi: अब तक आपने राजस्थान की गर्मी के बारे में सुना होगा. राजस्थान में तापमान 50 के पार चला जाता है. लेकिन इस बार दिल्ली ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली का तापमान 52 के पार चला गया. बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसने राजस्थान के रेगिस्तान में बने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को 1 डिग्री सेल्सियस से पीछे छोड़ दिया. इस तपती गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी और बारिश भी शुरू हो गई है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. दिल्ली में मॉनसून की एंट्री को अभी काफी समय है.
यूपी समेत तमाम राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां सबसे गर्म शहर झांसी रहा. झांसी का अधिकतम तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं ताजनगरी आगरा में 48.6 डिग्री, प्रयागराज में 48.2 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा वाराणसी, फतेहपुर, उरई और कानपुर में तापमान 47 डिग्री के पार रहा. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पृथ्वीपुर निवारी में तापमान 48.5 डिग्री तक पहुंचा. पंजाब में सबसे गर्म शहर भटिंडा रहा. यहां का तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया.
जून में भी बुरा हाल
मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले दिनों में भी लोगों को भीषण गर्मी का कहर बर्दाश्त करना पड़ सकता है. जून में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. इस बीच दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत भारत के तमाम हिस्सों में उमस भी बढ़ सकती है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तरी मध्य प्रदेश आदि तमाम जगहों पर सामान्य से ज्यादा लू चलने की संभावना है.