कल राज्यसभा में अमित शाह पेश करेंगे दिल्ली अध्यादेश विधेयक, AAP, कांग्रेस ने सासंदों के लिए जारी किया व्हिप
Delhi Ordinance in Rajya Sabha: दिल्ली अध्यादेश विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद अब सोमवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है.
Delhi Ordinance in Rajya Sabha: गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली अध्यादेश विधेयक पेश करेंगे. ये विधेयक पहले ही लोकसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इसका अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है. इस व्हिप के जारी होने के बाद सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहना और पार्टी लाइन पर चलकर वोट देना अनिवार्य होगा.
Delhi Ordinance in Rajya Sabha: सोमवार को राज्यसभा में पेश होगा विधेयक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अगस्त को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. अध्यादेश पर चर्चा होने के बाद इसे मतदान के लिए रखा जाएगा. राज्यसभा से यदि ये विधेयक पारित हो गया तो इसे राष्ट्रपति के पास साइन करने के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति के साइन होते ही ये कानून बन जाएगा. इस विधेयक के पास होने के बाद सीएम केजरीवाल को कई फैसलों के लिए एलजी की अनुमति लेनी होगी.
Delhi Ordinance in Rajya Sabha: आप ने जारी किया ट्रिपल लाइन व्हिप
आम आदमी पार्टी ने अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने तीन लाइन के व्हिप में अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. राज्यसभा में आप के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने व्हिप में लिखा है कि सभी राज्यसभा सांसद सात अगस्त 2023 से आठ अगस्त 2023 तक सुबह 11 बजे से सदन स्थगित होने तक सदन पर उपस्थित ही रहें. साथ ही पार्टी स्टैंड को सपोर्ट करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को सोमवार, 7 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. राज्यसभा में एनडीए के अलावा बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी ने भी इस बिल के समर्थन करने का ऐलान किया है.