शराब घोटाला मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने 156 दिनों बाद सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी है. बता दें कि जस्टिस सूर्य कांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पांच सितंबर को मामले पर बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था, आज इस मामले में फैसला सुनाया जाना था. फैसला आने के बाद फिलहाल सीएम केजरीवाल की रिहाई का रास्‍ता साफ हो गया है. 

अभी सीएम ऑफिस नहीं जा पाएंगे केजरीवाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद केजरीवाल आज ही जेल से बाहर आ जाएंगे. हालांकि वो अभी सीएम कार्यालय नहीं जा पाएंगे, लेकिन चुनाव प्रचार कर सकते हैं. वो कल से हरियाणा चुनाव प्रचार कर सकते हैं. केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आप ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया है- 'सत्यमेव जयते'. वहीं आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा कि हम उच्‍चतम न्‍यायालय के आभारी हैं.

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल

बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया. 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया. 51 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्‍हें ये रिहाई मिली थी. 21 मार्च से आज 13 सितंबर तक उन्‍हें जेल गए 177 दिन हो जाएंगे, लेकिन अगर रिहाई के 21 दिनों को इसमें से कम कर दिया जाए तो 156 दिन होंगे. इस तरह करीब 156 दिन जेल में काटने के बाद आज दिल्‍ली के सीएम को बड़ी राहत मिली है.

क्‍या है पूरा मामला

दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने सीएम केजरीवाल को नौ समन जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बाद ईडी ने उन्‍हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उस याचिका को खारिज कर दिया गया. 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया.

10 मई को सीएम केजरीवाल को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया. 51 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्‍हें ये रिहाई मिली थी. 2 जून को उन्‍होंने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. 21 मार्च से आज 13 सितंबर तक उन्‍हें जेल गए 177 दिन हो जाएंगे, लेकिन अगर रिहाई के 21 दिनों को इसमें से कम कर दिया जाए तो 156 दिन होंगे. इस तरह करीब 156 दिन जेल में काटने के बाद आज दिल्‍ली के सीएम को बड़ी राहत मिली है.

हरियाणा चुनाव से पहले रिहाई

हरियाणा चुनाव से पहले केजरीवाल के जेल से बाहर आने का पार्टी को बड़ा सियासी फायदा मिल सकता है. बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा. हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं है. AAP ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं.