Delhi Air Pollution : गोपाल राय ने UP के मंत्री को लिखा पत्र, इन वाहनों पर रोक लगाने की मांग की
गोपाल राय ने पत्र में लिखा कि दिल्ली की कई सीमाओं पर यह देखा गया कि कुछ वाहन, जिन्हें पूर्वी और पश्चिमी मार्गों के माध्यम से डायवर्ट किया जाना था, वे दिल्ली के रास्ते चल रहे थे. ये वाहन दिल्ली के बाहर के गंतव्यों के लिए थे, इसने दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. इन वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 400 के पार बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार को हुई अच्छी बारिश से लोगों को इससे काफी राहत मिली है. इसी कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में गोपाल राय ने यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने गैर-गंतव्य वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.
पर्यावरण मंत्री का पत्र
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को लिखे एक पत्र में गोपाल राय ने लिखा कि दयाशंकर जी आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की यात्रा के दौरान, 9 नवंबर 2023 की रात को दिल्ली की कई सीमाओं पर यह देखा गया कि कुछ वाहन, जिन्हें पूर्वी और पश्चिमी मार्गों के माध्यम से डायवर्ट किया जाना था, वे सीमा के माध्यम से प्रवेश कर रहे थे और दिल्ली के रास्ते चल रहे थे. ये वाहन दिल्ली के बाहर के गंतव्यों के लिए थे, इसने दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है.
कैबिनेट मंत्रियों का निरीक्षण
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने गुरुवार को सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया. इसमें यह नोटिस किया गया कि दिल्ली से होकर गुजरने वाले वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते डायवर्ट किया जा सकता है. इससे दिल्ली में प्रदूषण फैलने से रोका जा सकता है.
बारिश के बाद AQI
बारिश से वायु प्रदूषण के स्तर में जो कमी दर्ज की गई है, वह बस कुछ दिन के लिए है. लेकिन आने वाले दिनों में फिर से प्रदूषण के स्तर में दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो शनिवार को सुबह दिल्ली का AQI 206 दर्ज किया गया. नोएडा में यह स्तर 144 था. ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार देखने को मिला और यहां AQI 128 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में AQI 155 रहा तो गुरुग्राम में यह स्तर 172 दर्ज किया गया.