Cyclone Dana: ओडिशा के तट पर चक्रवाती तूफान दाना की दस्तक, तेज आंधी और बारिश जारी, 16 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
Cyclone Dana Landfall Update: शुक्रवार को सुबह 12.10 बजे साइक्लोन दाना ओडिशा के तट पर पहुंचा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने 16 जिलों में अचानक बाढ़ आने का अनुमान लगाया है.
Cyclone Dana Landfall: साइक्लोन 'दाना' का लैंडफॉल आखिरकार हो ही गया. शुक्रवार को सुबह 12.10 बजे साइक्लोन दाना ओडिशा के तट पर पहुंचा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा. इस बीच हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जो लगभग 120 किमी/घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है.
बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी
भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया चार से पांच घंटे तक चलेगी. आज दोपहर तक तूफान के उत्तर ओडिशा में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं. तूफान के चलते ओडिशा के तमाम क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. कई जगह पेड़ और खंभे उखड़ गए और सड़कें जाम हो गई हैं.
16 जिलों में आ सकती है बाढ़
इस बीच IMD ने साइक्लोन दाना से भारी बारिश के कारण ओडिशा के 16 जिलों में अचानक बाढ़ आने का अनुमान लगाया है. हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का कहना है कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और संभावित प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं. माझी ने यहां विशेष राहत आयुक्त कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आसन्न तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है.
लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
इस बीच माझी ने बताया कि चक्रवात के मद्देनजर राज्य ने कुल 5,84,888 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और शुक्रवार सुबह तक यह संख्या 600,000 से अधिक हो सकती है. उन्होंने बताया कि चक्रवात के कारण राहत केंद्रों में स्थानांतरित की गई 4,431 गर्भवती महिलाओं में से 1,600 ने बच्चों को जन्म दिया है. माझी ने कहा, ये (विस्थापित) लोग 6,008 चक्रवात आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन, दवा, पानी और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.
इनपुट: भाषा से