Barbie के जरिए आपका खाता खाली करने की फिराक में साइबर ठग, फ्री डाउनलोड के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी
Barbie Movie Cyber Attack: बार्बी फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. हालांकि, इस फिल्म के जरिए साइबर ठग अकाउंट खाली करने की तैयारी कर रहे हैं.
Barbie Movie Cyber Attack: हॉलीवुड फिल्म बार्बी दुनिया भर में धूम मचा रही है. भारत में भी फिल्म ने रिलीज़ के एक हफ़्ते के अंदर 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फ़िल्म की इसी पॉपुलैरिटी का फायदा अब साइबर क्राइमिनल उठाने में लगे हैं. ऑनलाइन प्रोटेक्शन कंपनी McAfee के अनुसार भारत दुनिया के तीन उन देशों में से है जहां बार्बी के नाम पर सबसे ज़्यादा साइबर ठगी शुरू हो गई है. McAfee के सीटीओ स्टीव ग्रोबमैन के मुताबिक साइबर ठग लोगों का खाता करने के लिये फिल्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Barbie Movie Cyber Attack: ऐसे लालच दे रहे हैं साइबर ठग
McAfee के सीटीओ स्टीव ग्रोबमैन ने बताया साइबर ठग सस्ती बार्बी के सामान का लालच दे रहे हैं. इसके अलावा हिंदी या तमिल भाषा में फ्री फिल्म डाउनलोड का लालच दे रहे है. बार्बी फ़िल्म के क्लिप वीडियो में मालवेयर या spyware डालकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. गौरतलब है कि साइबर अटैक वाली फाइल्स का अधिकतर नाम बार्बी है और extension .html या .exe होता है. इन पर क्लिक करने से यूजर का सारा डाटा आसानी से चोरी हो जाता है.
Barbie Movie Cyber Attack: किया जा रहा है मालवेयर कंटेंट, भेजा जाता है फेक लिंक
बार्बी लिंक स्कैम के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में सबसे ज्यादा स्कैम है. भारत के अलावा, फ्रांस, जापान, आयरलैंड में स्कैम है. स्कैमर्स ने बार्बी नाम से मालवेयर कंटेंट तैयार किया है. फिल्म बार्बी की डब की गई लैंग्वेज का भी फेक लिंक है. यूजर को फंसाने के लिए फ्री टिकट जैसा लालच दिया जा रहा है. लिंक पर क्लिक करते ही आप स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही यूजर अलग वेबसाइट पर पहुंच जाता है. बार्बी से जुड़ा कंप्यूटर वायरस यूजर के डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है. स्पाईवेयर के जरिए यूजर की पर्सनल जानकारियां चुरा ली जाती हैं. निजी जानकारियों के बाद स्कैमर्स आपके बैंक खाते में सेंध लगाते हैं.
साइबर अटैक से बचने के लिए आपको नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखनी होगी:
- Barbie साइबर अटैक से बचना है तो किसी unnnown file को डाउनलोड न करें.
- किसी अनजान लिंक को क्लिक न करें.
- याद रखें कि कोई भी बार्बी merchandise या टिकट सस्ते में नहीं बिक रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Barbie Box Office Collection: बार्बी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बार्बी फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म ने भारत में अभी तक 25.52 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म में मार्गोट रॉबी और रयान गोस्लिन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर बार्बी फिल्म की टक्कर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर के साथ हैं.