CUET UG 2023 correction window: 21 मई से अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) शुरू होने वाले हैं. परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTA ने जारी किया निर्देश

NTA ने कहा है कि एडिट फॉर्म का ऑप्शन उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने इससे पहले दिए गए समय में फॉर्म करेक्शन नहीं किया था. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. उम्मीदवार 01 और 02 मई 2023 को अपने फॉर्म में जरूरी डिटेल्स जोड़ना/हटाना/बदलने के साथ  नए कोर्स और/या विश्वविद्यालय जोड़ सकते हैं.   CUET UG 2023: इनमें कर सकते हैं बदलाव उम्मीदवार अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं, 12वीं का विवरण, परीक्षा शहर चयन, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उपश्रेणी में परिवर्तन कर सकते हैं. मोबाइल नंबर, ई-मेल पता और स्थायी व वर्तमान पता बदल कर उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी. विश्वविद्यालय/ कार्यक्रम/ पाठ्यक्रम के साथ-साथ विषय/ परीक्षा को संपादित करने का विकल्प सुधार अवधि यानी तीन अप्रैल, 2023 तक उपलब्ध रहेगा. इस वेबसाइट से डाउनलोड करें सिटी स्लिप CUET यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी. एक बार सिटी स्लिप जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in.पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.  सीयूईटी का एग्जाम 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित होगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स के विषय की पसंद और कैंडिडेट्स की संख्या के हिसाब से परीक्षा तीन अलग-अलग शिफ्ट्स में चलेगी. 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई अकादमिक सत्र के लिए कुल 16 लाख कैंडिडेट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है. ये पिछले साल के कुल कैंडिडेट्स की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा है. इस साल परीक्षा में आने वाले सवालों की संख्या को घटा दिया गया है. सीयूईटी परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के जरिए परीक्षा का टाइम और सेंटर चेक कर सकते हैं. 21 मई को होगी सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा 21 मई से आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड तय समय में जारी किए जाएंगे. इस वर्ष भी यह एग्जाम 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न CUET UG परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो तीन सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन 1A में 13 भाषाएं होंगी. सेक्शन 1B में 20 अन्य भाषाएं होंगी. सेक्शन दो में 27 डोमेन विषय होंगे. इसके अलावा सेक्शन तीन में जनरल टेस्ट होगा. कैंडिडेट्स सभी सेक्शन में से अधिकतम 10 विषय तक चुन सकते हैं. 9 फरवरी से शुरू हुआ था पंजीकरण सीयूईटी 2023 के लिए पंजीकरण 9 फरवरी से शुरू हुआ था और पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 मार्च थी. हालांकि, यूजीसी अध्यक्ष की घोषणा के अनुसार, इसे 30 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. पहले सुधार की तारीख 15 से 18 मार्च थी, लेकिन अंतिम तिथि विस्तार के कारण तिथियों को संशोधित किया गया था.