CUET PG 2023 Registration Last Date: देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आज लास्ट डेट है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो  आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रात 9 बजे तक अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं. 19 अप्रैल थी आवेदन की लास्ट डेट इससे पहले सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 अप्रैल थी. इसके बाद स्टूडेंट्स की काफी डिमांड के बाद इसे बढ़ाकर 5 किया गया. अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अपने फॉर्म में    एग्जाम पेपर कोड, कोर्स और विश्वविद्यालयों में बदलाव करना चाहते हैं तो इसे कल से कर सकते हैं. एनटीए की ओर से फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 6 से 8 मई के बीच ओपेन की जाएगी. कब होगी परीक्षा सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 5 जून से लेकर 12 जून तक किया जाएगा. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा 2 घंटे यानी 120 मिनट तक चलेगी. इस दिन खुलेगा करेक्शन विंडो NTA के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, करेक्शन विंडो 6 से 8 मई 2023 के बीचे खोली जाएगी.अगर आप अपने रजिस्ट्रेशन में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इसे 8 मई तक कर सकते हैं. इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून 2023 के बीच किया जाएगा. कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें.
  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • इसके बाद पेमेंट कर फॉर्म सबमिट करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.