CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार सरकार ने आज बिहार पुलिस में भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी. इस आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन करें. इस दिन से शुरू होंगे आवेदन अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए इसके लिए 20 जून से आवेदन शुरू हो जाएंगे. इसके  लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 जुलाई 2023 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन ये होगा लिखित परीक्षा का पैटर्न सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का पैटर्न दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा. इस लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाएंगे.

इतनी मिलेगी सैलरी

इस विज्ञापन के मुताबिक, सिपाही के  21,391 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को 21700 से लेकर 69100 रुपये सैलरी दी जाएगी. इतने देर की होगी परीक्षा सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को 30% से ज्यादा नंबर लाने होंगे. इससे कम नंबर लाने वालों को फेल कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में आपको प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर मिलेगा. ये है योग्यता अगर आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 12वीं में पास होने चाहिए.  इसके साथ ही अगर आपके पास बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) / आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानें क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट के लिए 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए भी कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2022 रखा गया है .

  • सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र- 18 से 25
  • पिछड़ा वर्ग कोटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र- 18 और अधिकतम उम्र -27 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र- 18 और अधिकतम उम्र- 28 वर्ष
  • सभी कोटि और आरक्षण कोटि के होमगार्ड को उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट दी गई है.

महिलाओं के लिए इतनी लंबाई अनिवार्य

  • अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम- 165 सेंटीमीटर
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए- 160 सेंटीमीटर
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए- 160 सेंटीमीटर
  • सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 सेंटीमीटर