COVID 19 JN.1 Variant: कोरोना का वायरस एक बार फिर म्यूटेट होकर एक नए वेरिएंट के रुप में आ गया है. इस वेरिएंट का नाम है JN.1 है. ये वेरिएंट BA.2.86  का ही एक प्रकार है. केरल के त्रिवेंद्रम में मिला कोरोना के नए वेरिएंट का केस सामने आया है. केरल में 79 साल की एक महिला में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. WHO ने इस वेरिएंट को लेकर सावधान किया था.  सरकार के सूत्रों के मुताबिक केरल और तमिलनाडु में इस वेरिएंट के कुछ केस मौजूद हैं हालांकि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.

COVID 19 JN.1 Variant: WHO ने किया था सावधान, वॉर्निंग की है दो वजह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WHO ने इस वेरिएंट को लेकर सावधान किया था. इस वॉर्निंग की दो वजहे हैं.  पहली वजह ये है कि इस वेरिएंट में अब तक 40 से ज्यादा म्यूटेशन्स हो चुके हैं, इतनी तेजी से शक्ल बदलने वाला ये कोविड का पहला वेरिएंट कहा जा सकता है. दूसरी वजह ये है कि इस पर वैक्सीन से मिली इम्युनिटी काम नहीं कर रही है.ये वेरिएंट सबसे पहले लक्ज़मबर्ग में मिला जो उत्तर पश्चिमी यूरोप का एक छोटा सा देश है. लेकिन अब इसके शिकार हुए मरीज इंग्लैंड, फ्रांस, आइसलैंड और अमेरिका में भी मिल चुके है. 

COVID 19 JN.1 Variant: वायरल बुखार से खुद को बचा कर रखें, नए म्यूटेशन को पकड़ना नहीं होगा आसान

एक्सपर्टस के मुताबिक ये तेजी से फैला है इसलिए सावधान रहना बेहद जरुरी है. फेलिक्स अस्पताल नोएडा की डॉक्टर जेबा खान ने कहा, 'वायरल बुखार की मार झेल रहे भारत में नए म्यूटेशन को पकड़ना आसान नहीं होगा  इसलिए सर्दियों की आहट को समझते हुए किसी भी तरह के वायरल बुखार से खुद को बचा कर रखें. वायरल बीमारियों के साथ सबसे बड़ी परेशानी यही है कि वो कभी खत्म नहीं होतीं बल्कि म्यूटेट होकर यानी नई नई शक्ल में वापस  आती रहती हैं, जिसे साइंस की भाषा में म्यूटेशन कहा जाता है.'

COVID 19 JN.1 Variant: सिंगापुर में JN.1 वेरिएंट के ज्यादातर मामले, राज्यों में चल रही है मॉक ड्रिल 

79 वर्षीय महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है.गौरतलब है कि देश के सभी राज्यों में  मॉक ड्रिल चल रही है. गौरतलब है कि सिंगापुर में  तीन से नौ दिसंबर तक कोविड​​-19 के मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जो पिछले सप्ताह 32,035 थे. संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर मामले जेएन.1 वेरिएंट के हैं.