विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने एक बार फिर से भारत में बने कफ सिरप पर सवाल उठाए हैं. डब्‍ल्‍यूएचओ ने इस सिरप की गुणवत्‍ता पर सवाल खड़े करते हुए मेडिकल अलर्ट जारी किया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि एक भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित पाया गया है. हालांकि कफ सिरप से किसी तरह की जनहानि हुई है या नहीं, इस बारे में अलर्ट में कुछ भी नहीं कहा गया है.

लोगों की जान के लिए बताया खतरनाक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डब्ल्यूएचओ ने जानकारी दी है कि पंजाब की क्यूपी फार्माकेम लिमिटेड कंपनी गुएफेनेसिन कफ सिरप बनाती है. इस कफ सिरप से लोगों की जान को खतरा हो सकता है. GUAIFENESIN SYRUP TG SYRUP के नमूनों का विश्लेषण ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया था. इसमें दूषित पदार्थ के तौर पर डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल अस्‍वीकार्य मात्रा में पाए गए हैं. 

इन रसायनों की पहचान के बाद डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से बीते 6 अप्रैल को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया था. हालांकि डब्‍ल्‍यूएचओ के इस अलर्ट के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

कुछ समय पहले भी दो सिरप के लिए जारी किया था अलर्ट

बता दें कि कुछ समय पहले भी डब्‍ल्‍यूएचओ ने भारत में बनने वाले 2 कफ सिरप को लेकर Alert जारी किया था. उस समय WHO ने कहा था कि मेरियन बायोटेक के ये कफ सिरप ऐसे हैं, जो क्वालिटी से कोसों दूर हैं. ये अलर्ट AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप को लेकर जारी किया गया था. ये दोनों ही सिरप नोएडा की फार्मास्युटिकल कंपनी मेरियन बायोटेक फार्मा के बनाए हुए थे. WHO की ओर से मेरियन बायोटेक के इन कफ सिरप में काफी मात्रा में Diethylene Glycol or Ethylene Glycol होने की बात कही गई थी. उस समय WHO ने ये चेतावनी भी दी थी कि किसी भी देश में अगर ये कफ सिरप है तो इसे प्रयोग न करें.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें