Chup Collection Day 2: सनी देओल स्टारर 'चुप' ने ब्रह्मास्त्र के सामने मचाया शोर, दूसरे दिन इतना किया कनेक्शन
Chup box office collection day 2: 'चुप' के दूसरे दिन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2 करोड़ का बिजनेस किया है. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 40 फीसदी से भी ज्यादा घटा.
Chup box office collection day 2: सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म चुप (Chup) ने पहले दिन ही अपने दर्शकों ने इम्प्रेस कर दिया है. फिल्म को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) पर घटी दरों का फायदा हुआ था और यह करीब 3 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने में कामयाब रही. ऐसी चर्चा थी की शनिवार को फिल्म पहले दिन के मुकाबले अच्छी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 40 फीसदी से भी ज्यादा घटा. हालांकि क्रिटिक्स से तो बेहतरीन रिव्यू मिले ही हैं, साथ ही थिएटर्स में फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक भी इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं दूसरे दिन कितनी होगी कमाई.
दूसरे दिन की इतनी कमाई
'चुप' ने दूसरे दिन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2 करोड़ का बिजनेस किया है. सनी देओल और दलक्वीर सलमान की फिल्म चुप ने थियटेर्स से पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की थी. बेहद कम प्रमोशन और हल्के बज के बाद थियेटर पहुंची इस फिल्म को मिली ये रकम भी फैंस को पसंद आई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई हासिल की. माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म ने अब तक कुल 5.13 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर ली है.
आने वाले दिनों में आ सकती हैं मुश्किलें
ये हफ्ता फिल्म के कारोबार के लिहाज से काफी क्रूशियल रहने वाला है. आने वाले हफ्ते सिनेमाघरों में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियन सेल्वन और ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है. इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच चुप के लिए दर्शक खींचना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में जरूरी है कि ये फिल्म जल्दी से जल्दी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सके. वैसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को करीब 10 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म अपनी लागत का करीब 50 फीसदी इन दो दिनों में ही हासिल कर चुकी है.
क्या है चुप कती कहानी?
मुंबई पुलिस लगातार दो खतरनाक मर्डर की वजह से एक्शन में हैं. ये दोनों मर्डर फिल्म क्रिटिक्स के थे. दोनों मर्डर उस सीरियल किलर ने किए हैं जो फिल्मों को बिना महसूस किए एजेंडे के तहत फिल्म का रिव्यू देने वाले क्रिटिक्स से नफरत करता है. डैनी (दलक्वीर सलमान) एक फ्लोरिस्ट (फूल बेचने वाला) है जो दोहरी जिंदगी जीता है. वो खुद को गुरूदत्त का फैन भी बताता है. इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.