Christmas 2023 Gift Ideas: सीक्रेट सेंटा बनकर इस बार क्रिसमस पर अपनों को दें ये सरप्राइज
Christmas 2023 Celebration: क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट सेंटा बनकर अपनों को गिफ्ट्स देने का भी चलन है. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को गिफ्ट देकर खुशियां बांटना चाहते हैं, तो यहां जानिए कुछ गिफ्ट आइडियाज-
क्रिसमस का त्योहार ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए काफी बड़ा त्योहार माना जाता है, लेकिन अब ये त्योहार सभी लोग मनाने लगे हैं. क्रिसमस की रौनक काफी पहले से बाजारों में दिखने लगती है. लोग इस त्योहार की तैयारियों में जुट जाते हैं. क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट सेंटा बनकर अपनों को गिफ्ट्स देने का भी चलन है. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को गिफ्ट देकर खुशियां बांटना चाहते हैं, तो यहां जानिए कुछ गिफ्ट आइडियाज-
केक बनाएं
अगर आपके घर के किसी सदस्य को या आपके दोस्त को मीठा खाना बहुत पसंद है, तो इस बार क्रिसमस पर आप उनके लिए अपने हाथों से केक तैयार करें. आपको अलग-अलग तरह के केक बनाने की तमाम रेसिपी आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएंगी. अचानक से जब क्रिसमस के दिन उन्हें Happy Christmas लिखा हुआ केक मिलेगा, तो उन्हें बहुत खुशी होगी.
पौधे गिफ्ट करें
पौधे पॉजिटिविटी देते हैं और घर में खुशनुमा माहौल बनाते हैं. क्रिसमस के मौके पर वैसे भी लोग अपने घरों और तमाम जगहों पर क्रिसमस ट्री तैयार करके लगाते हैं. ऐसे मौके पर आप अपने खास दोस्त या करीबी को पौधे गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के पौधे मौजूद हैं. अगर किसी खास किस्म का पौधा है, तो आप उसे ऑनलाइन भी ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं.
किताबें हैं बेहतर साथी
जो लोग पढ़ने के शौकीन हैं और किताबों में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए इससे बेहतर गिफ्ट कुछ और नहीं होता. आप अपने ऐसे किसी खास दोस्त को उसके इंटरेस्ट से जुड़े विषय पर किताबें खरीद कर उसके पते पर भेज सकते हैं. सीक्रेट सेंटा का ये गिफ्ट उसे काफी खुशी देगा.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स
अगर आप अपनी बहन, मां, पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए सीक्रेट सेंटा बनकर उनको खुशी देना चाहते हैं तो मेकअप और ब्यूटी से जुड़े प्रोड्क्टस को मिलाकर एक बेहतर सा गिफ्ट हैंपर बनाकर तैयार करें और उन्हें तोहफे में दें. ये ऐसा गिफ्ट है जो हर लड़की और महिला को पसंद आता है.