Chattisgarh Elections: दिवाली पर सीएम भूपेश बघेल का वादा, महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होंगे प्रति वर्ष 15 हजार रुपए, नहीं भरना होगा कोई फॉर्म
Chattisgarh Elections 2023, Grah Laxmi Yojna: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर प्रदेश में गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का चुनावी वादा किया है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर साल 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.
Chattisgarh Elections 2023, Grah Laxmi Yojna: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर राज्य की जनता से चुनावी वादा किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि यदि वह सत्ता में वापसी करते हैं तो राज्य में गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिवर्ष 15 हजार रुपए सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम के मुताबिक इसके लिए फॉर्म भरने या लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार खुद सर्वे कराएगी.
Chattisgarh Elections 2023, Grah Laxmi Yojna: सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट, सीधे खाते में पैसे होंगे ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, 'बड़ी घोषणा: आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे. लक्ष्मी माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय.'
Chattisgarh Elections 2023, Grah Laxmi Yojna: फॉर्म भरने की जरूरत नहीं, सरकार कराएगी सर्वे
सीएम भूपेश बघेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा,'सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की जरूरत है. कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर. सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा. कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं.'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ था. वहीं, अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 और बीजेपी ने 15 सीटें जीती थी. कांग्रेस ने बीजेपी को 15 साल बाद सत्ता से बेदखल किया था. सीएम भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं.