Navratri 2023 Grih Pravesh Shubh Muhurat: चैत्र नवरात्रि 2023 (Chaitra Navratri 2023) का पर्व 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों में देवी दुर्गा के शक्तिस्‍वरूप नौ रूपों (Nine Form of Devi Durga) की पूजा की जाती है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिए भी नवरात्रि के दिनों को बहुत शुभ माना जाता है. तमाम लोग इस मौके पर नए वाहन खरीदते हैं और गृह प्रवेश करते हैं. अगर आप भी इस साल चैत्र नवरात्रि के दौरान नए घर में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इसके लिए क्‍या है शुभ मुहूर्त.

नवरात्रि के दौरान गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat of Grih Pravesh in Navratri)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र की मानें तो मार्च के महीने में गृह प्रवेश के जो भी शुभ मुहूर्त थे, वो 12 मार्च को समाप्‍त हो चुके हैं. इसके बाद गृह प्रवेश का कोई भी मुहूर्त मई के महीने में है. लेकिन अगर आप इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं, तो नवरात्रि के दौरान दो दिन ऐसे हैं, जिसमें आप गृह प्रवेश कर सकते हैं. नवरात्रि के दौरान 22 मार्च और 31 मार्च की तिथि में नए घर में प्रवेश कार्य संपन्‍न किया जा सकता है. 22 मार्च को आप 9:03 से 12:00 के बीच गृहप्रवेश कर सकते हैं, वहीं 31 मार्च को सुबह 8:29 बजे से 10:25 तक, 12:00 बजे से 12:39 बजे तक और दोपहर 2:58 से शाम 7:29 के बीच गृहप्रवेश कर सकते हैं. 

मई के महीने में इन तिथियों में कर सकते हैं गृह प्रवेश (Grih Pravesh Muhurat in May)

ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि ब्रजभूमि पंचांग के हिसाब से देखें तो अप्रैल के महीने में गृह प्रवेश के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. अगर आप नवरात्रि में गृह प्रवेश नहीं कर पाते हैं, तो आपको इसके बाद मई के महीने में ये अवसर मिलेगा. मई के महीने में 5 मई, 11 मई , 17 मई , 21 मई , 25 मई , 31 मई को गृहप्रवेश किया जा सकता है.

गृह प्रवेश के दौरान याद रखें ये बातें

  • गृह प्रवेश के समय घर के मुख्य द्वार पर अशोक या आम के पत्तों से बना तोरण जरूर लगाएं. मुख्‍य द्वार को अच्‍छी तरह से सजाएं और उस पर अबीर और गुलाल की मदद से रंगोली बनाएं. इसे शुभ माना जाता है.
  • नए घर में प्रवेश करते समय पति-पत्नी साथ में प्रवेश करें. प्रवेश करते समय पति को अपना दाहिना पैर आगे और पत्नी को बायां पैर आगे रखना चाहिए.
  • घर में गृह प्रवेश की विधिवत पूजा करवाएं और हवन आदि के बाद पूरे घर में गंगाजल, हल्‍दी और अक्षत का छिड़काव जरूर करें.
  • अगर नवरात्रि के दौरान गृहप्रवेश कराने जा रहे हैं तो घर में दुर्गा सप्‍तशती या रामचरित मानस का पाठ जरूर कराएं.

    Zee Business Hindi Live TV यहां देखें