Cannes Film Festival 2023: कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आगाज हो गया है. ये फेस्टिवल फ्रांस में 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा. इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है. कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सेलेब्स शामिल होंगे. तो चलिए जानते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल और इससे जुड़ी मुख्य बातें.

वेबसाइट से जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. मिलते हैं लाखों के इनाम गोल्डन पाम-कान्स का सबसे खास अवॉर्ड गोल्डन पाम अवॉर्ड है.  इस अवॉर्ड में पाम यानी की खजूर की एक लंबी पत्ती बनी होती हैं, इसके एक पत्ती 18 कैरट सोने से बनी होती है, जिसकी कीमत करीब  18 लाख रुपये है. तय किया गया ड्रेस कोड फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. महिलाओं की बात करें तो वे कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. इसके अलावा वे ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस पहन सकते हैं. बात अगर पुरुषों की करें तो वे डिनर जैकेट या फिर सूट पहन सकते हैं. इसके अलावा साफ इंस्ट्रक्शन दिया है कि ड्रेस के साथ एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है. मिलता है ये अवॉर्ड द ग्रैंड प्राइज-यह दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है. इसके अलावा उभरते हुए टैलेंट और डायरेक्टर को लगभग 12 लाख मिलते हैं. अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर का डेब्यू इस बार अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड फैन्स की निगाहें इस बार इन दोनों पर होंगी. कहां देख सकते हैं ये कान्स फिल्म फेस्टिवल कान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह फ्रांस 2 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रूट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा आप इसे कान्स की आधिकारिक वेबसाइट या YouTube, ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित इसके सोशल मीडिया हैंडल पर फ्री में देख सकते हैं.