Booker Prize: किस क्षेत्र में दिया जाता है बुकर प्राइज, कौन चुनता है विनर और भारत में अब तक कितने लोगों ने जीता, जानिए सबकुछ
साल 2023 में Booker Prize पॉल लिंच को दिया गया है. जानिए हर साल किस क्षेत्र में ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है. इस प्राइज के लिए विनर का चुनाव कौन और कैसे करता है. जानिए रोचक तथ्य.
Credit- thebookerprizes.com
Credit- thebookerprizes.com
Man Booker Prize for Fiction को बुकर प्राइज या मैन बुकर प्राइज के नाम से जाना जाता है. Booker Prize 2023 के विजेता इस साल आयरिश लेखक पॉल लिंच (Paul Lynch Booker Prize Winner 2023) बने हैं. पॉल लिंच को उनकी किताब 'प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए बुकर पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया गया है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के विजेता की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार Booker Prize ट्रेंड कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि ये पुरस्कार क्यों दिया जाता है, कौन विजेता का चुनाव करता है और भारत में अब तक ये पुरस्कार कितने लोगों को मिल चुका है.
क्या है बुकर प्राइज?
बुकर प्राइज एक लिटररी प्राइज है जो हर साल अंग्रेजी भाषा में लिखे गए और यूके या आयरलैंड में पब्लिश हुए सर्वश्रेष्ठ नोवल को दिया जाता है. हर साल दिए जाने वाले इस पुरस्कार का इंतजार लगभग हर बुक लवर को होता है. इसकी शुरुआत साल 1969 में शुरुआत हुई थी और पहला पुरस्कार यूके के P. H. Newby को दिया गया था. 2005 में इसकी शुरुआत मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज के रूप में हुई. पहला बुकर पुरस्कार अलबानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था. उनके अलावा मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज के शुरुआती विजेताओं में एलिस मुनरो, लिडिया डेविस और फिलिप रोथ और लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोर्काई जैसे नाम शामिल हैं.
कौन चुनता है विनर
बुकर प्राइज के लिए विजेताओं का चयन करने के लिए फाउंडेशन की ओर से एक एडवायजरी कमिटी बनाई जाती है. इस कमिटी में राइटर, दो पब्लिशर, एक लिटरेरी एजेंट, एक बुकसेलर, एक लाइब्रेरियन और एक चेयरपर्सन होते हैं. ये कमिटी एक जजिंग पैनल का चुनाव करती है जो हर साल बदलती है. प्राइज के लिए लीडिंग क्रिटिक्स, राइटर्स और एकेडमिक से जज चुने जाते हैं.
इन भारतीय लेखकों को मिल चुका है ये पुरस्कार
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
1- वी.एस. नायपॉल
किताब- इन ए फ्री स्टेट (1971)
2- सलमान रुश्दी
किताब- मिडनाइट्स चिल्ड्रन (1981)
3- अरुंधति रॉय
किताब- द गॉड ऑफ़ स्मॉल थिंग्स (1997)
4- किरण देसाई
किताब- द इनहेरिटेंस ऑफ़ लॉस (2006)
5- अरविंद अडिगा
किताब- द व्हाइट टाइगर (2008)
Paul Lynch की बुक में क्या है खास
साल 2023 में Paul Lynch को उनकी बुक 'प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए पुरस्कार दिया गया है. इस उपन्यास में एक परिवार और देश की कहानी है जो तबाही के कगार पर है. लिंच ने भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू को पछाड़ा है. लिंच बुकर पुरस्कार जीतने पांचवे आयरिश लेखक बने हैं. उनसे पहले आइरिस मर्डोक, जॉन बैनविले, रॉडी डॉयल और ऐनी एनराइट प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुके हैं.
12:30 PM IST