बॉलीवुड के एक्‍शन स्‍टार विद्युत जामवाल (Action Star Vidyut Jammwal) आए दिन कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. कभी वो जबरदस्‍त स्‍टंट करते हुए नजर आते हैं तो कभी डांसिंग एक्‍सरसाइज करते हुए दिखते हैं. इस बार वो मेट्रो में सफर करते हुए दिखें हैं. सोशल मीडिया पर एक्‍शन हीरो की मेट्रो में सफर करते हुए तस्‍वीर तेजी से वायरल हो रही है.

शूटिंग के बाद किया मेट्रो में सफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को शूटिंग के बाद घर पहुंचने के लिए मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए देखा गया. एक्टर को मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए एक वीडियो सामने आई है, जिसमें विद्युत को नेवी ब्लू बेसबॉल कैप, ग्रे स्वेटशर्ट और नीले स्नीकर्स के साथ ग्रे शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है. हालांकि उन्‍होंने अपना चेहरा ढका हुआ है.

आसपास के लोग भी नहीं पहचान सके

विद्युत लोगों के बीच छुपे रहने में पूरी तरह से कामयाब रहे. उनके बगल में बैठा व्यक्ति भी उन्‍हें नहीं पहचान पाया. अभिनेता बोरीवली में अपनी शूटिंग के बाद मेट्रो की यात्रा कर रहे थे. बता दें कि विद्युत ने 'कमांडो', 'खुदा हाफिज', 'सनक' और 'जंगली' जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं कुछ समय पहले ही उनकी फिल्‍म 'आईबी-71' भी आई है, जो निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्‍म है.

'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' की शूटिंग में व्यस्त हैं विद्युत 

फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक एड्रेनालाईन-रशिंग एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है. आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो भाइयों पर आधारित है जो जीतने के लिए खेलों के साथ स्टंट करने के लिए तैयार हैं. फिल्म को सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है.

साल 2011 में किया था डेब्‍यू

विद्युत ने 2011 में 'फोर्स' से डेब्यू किया था. वह कलारीपयट्टू का अभ्यास भी करते हैं. उन्हें 2012 और 2013 में टाइम्स ऑफ इंडिया में 10 'मोस्‍ट डिजायरेबल मैन' की सूची में शामिल किया गया था. पीपल मैगज़ीन इंडिया ने 2012 में उन्हें ' वन ऑफ द सेक्सीएस्ट मैन' के तौर पर शामिल किया था. 2018 में उन्हें दुनिया भर के शीर्ष 6 मार्शल आर्टिस्ट के रूप में टैग किया गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें